Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

जयपुर में डकैती के लिए बनाया था मास्टर प्लान: 3 बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा

अभिनव न्यूज।
जयपुर: जयपुर में 7 लाख की डकैती मामले में विश्वकर्मा थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने डकैती डालने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में फरार अन्य साथी बदमाशों की तलाश कर रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर लूटे गए कैश की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्लानिंग के तहत रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि डकैती मामले में आरोपी राजपाल सिंह (23) पुत्र हनुमान सिंह निवासी मण्डेला झुंझुंनू हाल पिथमपुर धार मध्य प्रदेश, बनवारी बांगडी उर्फ विनोद (22) निवासी सदर बूंद हाल भोपजी की ढाणी हरमाड़ा और राजेश उर्फ राजा (22) पुत्र प्रभात सैनी निवासी जयराम नगर हरमाड़ा को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम तीनों बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा गया है। मामले में फरार साथियों की तलाश की जा रही है। उनके छिपने के संभावित जगहों पर पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर कैश और वारदात में यूज बाइकर्स की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि वारदात से पहले मास्टर प्लान बनाया गया था। प्लान के तहत रेकी की गई, जिसके बाद डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया।

डंडे से पीटकर अकाउंटेंट से की लूट
SHO रमेश सैनी ने बताया कि मुकुन्दरा कालाडेरा निवासी विकास शर्मा (31) के साथ वारदात हुई थी। वह रोड नंबर-5 मुरलीपुरा स्थित श्रीराम स्टील फैक्ट्री में अकाउंटेंट का काम करता है। 21 अक्टूबर को वह रोड नंबर-13 विश्वकर्मा स्थित गैस गोदाम से रुपए लेने गया था। दोपहर करीब 1 बजे फैक्ट्री मालिक विमलेश अग्रवाल के 7 लाख रुपए लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बिजली ग्रेड के पास रॉयल इनफील्ड पर तीन लड़के और हीरो डीलक्स बाइक पर दो लड़कों ने उसे रोक लिया। डंडे से उसके साथ मारपीट की। सिर और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर 7 लाख रुपए कैश से भरा बैग छीनकर ले गए थे।

Click to listen highlighted text!