Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

विवाहिता की कीटनाशक सेवन से मौत, हत्या की आशंका

अभिनव न्यूज, प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ रठांजना थाना क्षेत्र छोटा मजीसरिया गांव में एक नवविवाहिता ने घरेलू विवाद के बीच कीटनाशक पीने का मामला सामने आया है। मृतका के भाई शिवलाल ने बताया कि मेरी बहन दीपिका की करीब 7 साल पहले सुनील मीणा से शादी हुई थी।

दोनों आपस में कुछ समय तक अच्छे रहे उसके बाद दोनों के बीच छोटी-मोटी बात को लेकर विवाद होने लगा। मेरी बहन दीपिका पहले हमारे बनेड़िया खुर्द घर आई उसके बाद वह अपने घर गई और आपस में उनका झगड़ा हुआ मारपीट की और फिर उसको कीटनाशक दवाई पिलाई उसके बाद ससुराल पक्ष अस्पताल लेकर आया। इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर उदयपुर लेकर गए। रास्ते में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विवाहिता के एक ढाई साल की छोटी बेटी भी है।

रठांजना थाना अधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि दीपमाला (21) पत्नी सुनील मीणा ने कल देर शाम को 6 बजे के करीब कीटनाशक का सेवन कर लिया तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर आए जिन्हें यहां से उदयपुर रेफर किया। दीपमाला के भाई मदन ने अस्पताल की मोर्चरी पर रिपोर्ट दी।

बताया कि ससुराल वालों ने मेरी बहन के साथ पहले मारपीट की उसके बाद उसे जहर पिला दिया। हमें गांव से सूचना मिली कि हमारी बहन को उसके ससुराल वाले अस्पताल लेकर गए। इस पर हम प्रतापगढ़ पहुंचे तो पता चला उसे उदयपुर रेफर किया है इसके बाद हमें उसकी मौत की खबर मिली।

Click to listen highlighted text!