Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

2.5 लाख रुपए देकर शादी की, फिर भाग गई दुल्हन:दिव्यांग दूल्हे के साथ धोखा, लाखो के जेवरात भी ले गई

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
एक दिव्यांग दूल्हे को उसकी दुल्हन लाखों रुपए की चपत लगाकर रफूचक्कर हो गई। कुछ महीने पहले ही महाराष्ट्र से शादी करके वह दुल्हन लाया था, मगर कुछ दिन साथ रहने के बाद वह लाखों रुपए के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर सूरसागर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र सोलंकी ने मामला दर्ज करवाया कि वह बचपन से ही एक हादसे दिव्यांग है इसी कारण उसकी शादी में परेशानी हो रही थी।

इसके बाद किसी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक परिवार से मिलवाया और ढाई लाख रुपए देकर शादी करवाने की बात हुई।

पीड़ित ने तय हुई बात के अनुसार शादी से पहले ढाई लाख रुपए दे दिए और दुल्हन को अपने घर ले आया। यहां कुछ दिन रहने के बाद दुल्हन अपने पीहर जाने का बोल कर गई और फिर वापस नहीं लौटी। दूल्हे को जब इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ बड़ी ठगी हुई है तो मामले का खुलासा हुआ पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

एक ठग जोधपुर का और तीन महाराष्ट्र के

पीड़ित दूल्हे ने जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार चार आरोपी बताए हैं। जिसमें एक जोधपुर के सत्संग भवन के पास रहने वाला हरिदास है जिसने महाराष्ट्र के इस परिवार से संपर्क करवाया था। इसके अलावा महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली दुल्हन पूजा बालू ठोमरे और उसकी मां चंदा बाई और अमरावती महाराष्ट्र निवासी गोपाल गुणवंत को आरोपी बनाया गया है।

5 तोला सोना लेकर गायब हुई दुल्हन

पीड़ित ने बताया कि शादी से पहले उसने दुल्हन के परिवार वालों को ढाई लाख रुपए नकद दिए थे। इसके बाद जब दुल्हन अपने पीहर का बोल कर गई तो साथ में 5 तोला सोना भी ले गई। इसमें 3 तोला वजन का एक नेकलेस, 1.5 तोला का मंगलसूत्र और दो सोने की अंगूठी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Click to listen highlighted text!