Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

नि:शुल्क होमियोपैथिक शिविर से अनेक मरीज हुए लाभान्वित, बच्चों को पिलाई इम्यूनिटी बूस्टर

बीकानेर |शुक्रवार को आर एल जी संस्थान द्वारा पवन पुरी साउथ स्थित कार्यालय में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया| शिविर का उद्घाटन पवन भोजक, व्यास कॉलोनी थाना एच. एम.रोहिताश बाहरी व वरिष्ठ खलील अहमद जी द्वारा किया गया|

सभी अतिथियों का अर्शीन आयत द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया|
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते जो लोग अपना इलाज नहीं करा पाते उनकी सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया गया|

डॉ. शाहिन्दा कादरी द्वारा सभी रोगियों के असाध्य रोग जैसे चर्म जोड़ो गठिया अस्थमा पीलिया लिवर बांझपन अल्सर आदि के इलाज के साथ नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया|
शिविर में डॉ. अब्दुल वाहिद द्वारा बच्चों को इम्यूनिटी बूस्टर की नि:शुल्क दवा पिलाई गई |
अतिथि पवन भोजक व खलील अहमद ने संस्थान द्वारा सेवा भाव से आयोजित शिविर की सराहना करी|

एच. एम.रोहिताश बाहरी ने समाज में बढ़ रहे चाइल्ड ट्रैपिंग व महिला क्राइम को रोकने के लिए आम नागरिकों से भी सजग रहने व सहयोग करने की अपील की |
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पूजा अग्रवाल नीति शर्मा चारुल व्यास शमीम चौहान कॉन्स्टेबल सीता नासिर जैदी मोनू अरोड़ा सोनू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Click to listen highlighted text!