Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

मणि मधुकर को किया याद, रंग स्मरण आयोजित

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर एवं कल्पना संस्थान बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी के ख्यात नाटककार मणि मधुकर की 80 वीं जयंती पर उनकी स्मृति में दिनांक 09 सितंबर 2022 को स्थानीय नरेंद्र सिंह आडिटोरियम में “रंग स्मरण’ कार्यक्रम का आयोजन अकादमी के अध्यक्ष दुदाराम सहारण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। दुलारी बाई, खेला पोलमपुर एवं रस गंधर्व जैसे लोकप्रिय नाटकों के रचयिता राजस्थान के जाये जन्मे मणि मधुकर के नाट्य लेखन को दृष्टिगत रखते हुए अकादमी का यह कार्यक्रम पूरी तरह से उन्हें समर्पित रहा।

उनके नाटकों में दृष्यबंध एवं लोकरंग विषय पर वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक जोशी व दलीपसिंह भाटी ने अपने अपने गंभीर विचार रखे। रंगकर्मी मंजुलता रांकावत व विपिन पुरोहित ने खेला पोलमपुर नाटक के संवादों की प्रभावी अदायगी की। अकादमी अध्यक्ष का संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। श्री सहारण ने अकादमी की आगामी रूपरेखा से अवगत करवाया। मणि मधुकर के नाटकों के बारीक पक्षों पर वरिष्ठ साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी ने महत्ती वक्तव्य दिया। मुख्य अतिथि संगीतकार व रंगकर्मी लक्ष्मीनारायण सोनी ने उनके नाटकों को लेकर अपने अनुभव साझा किए। संस्थान अध्यक्ष रामकुमार व्यास व अकादमी कोषाध्यक्ष कमल शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। साहित्यकार बुलाकी शर्मा,कमल रंगा, बाबूलाल छंगाणी, मनीषा आर्य सोनी,भरत राजपुरोहित, संजीव पुरोहित,भुवेश,हेमंत,कृष्णा आचार्य, डां अजय जोशी आदि रंगकर्मियों की गरिमामय उपस्थिति रही। साहित्यकार संजय पुरोहित के संचालन ने कार्यक्रम को प्रभावी बना दिया।

Click to listen highlighted text!