अभिनव न्यूज
बाड़मेर। बाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन में बालोतरा के समीप परलू गांव के समीप एक रेल यात्री की जोरदार टक्कर से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि यात्री पचपदरा रिफाइनरी में इंटरव्यू देने आ रहा था. जानकारी के अनुसार जोधपुर से बाड़मेर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन शाम 5:00 बजे बालोतरा रेलवे स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि इसी दौरान परलू गांव के पास एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई, जिसके जोरदार वार से व्यक्ति की मौत हो गई.
आसपास बैठे लोगों ने तुरंत जंजीर खींचकर चलती ट्रेन को रोक लिया। उसी समय ट्रेन के पायलट और गार्ड तत्काल प्रभाव से कोच में आ गए। बताया जा रहा है कि शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. मृत व्यक्ति को रेल के माध्यम से बालोतरा रेलवे स्टेशन लाया गया।
वहां से 108 एंबुलेंस के जरिए उसे राजकीय नाहटा अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी पुलिस व लोगों ने शख्स की जेब चेक की। व्यक्ति पचपदरा रिफाइनरी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने हरियाणा से आ रहा था। मृतक व्यक्ति की पहचान नीरज (24) हरियाणा निवासी निरंजन सिंह के रूप में हुई है।
वहीं, मृत व्यक्ति के शव को बालोतरा राजकीय नाहटा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं मृतक के पहचान पत्र व आधार कार्ड के आधार पर परिजनों का पता लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।