अभिनव न्यूज, बीकानेर। नोखा में सुरपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की शनिवार सुबह कोटा से हनुमानगढ़ जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में युवक गाड़ी के इंजन के सामने आने से क्षत-विक्षत हालत में इंजन में ही फंसा रहा।जिस को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। उसके बाद दूसरी ट्रेन में शव को नोखा रेलवे स्टेंशन लाया गया। हादसे के बाद कोटा हनुमानगढ़ रेल चालक के द्वारा नोखा रेलवे स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलने पर नोखा रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही आरपीएफ और नोखा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को ट्रेन से उतारा व नोखा की बागड़ी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
अभी तक नहीं हो सकी है पहचान
आरपीएफ के एएसआई प्रदीप सिंह व नोखा रेलवे स्टेशन अधीक्षक अरुणसिंह ने बताया कि मृतक युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। वही इंजन में युवक का शव फंसने के कारण गाड़ी का ठहराव घटना स्थल पर 35 मिनट तक रहा। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नोखा पुलिस के एएसआई सौभाग्य सिंह ने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उसके कपड़े व अन्य सामग्री से पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि घटना की जानकारी के बाद नोखा रेलवे स्टेशन पर शव देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई। इधर घटना की जानकारी नोखा पुलिस ने आसपास के थानों पर दी ताकि उक्त मृतक की पहचान हो पाए।