अभिनव न्यूज
फलोदी। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में लंबित मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान ‘शिकंजा’ के तहत आज अल सुबह जिला जोधपुर ग्रामीण में इनामी अपराधी, वांछित अपराधी, संगठित गिरोह के अपराधियों, माफिया, स्टैंडिंग वारंटी, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो/वीडियो वायरल करने वाले व अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कुल 53 टीमें बनाकर अपराधियों के सम्भावित 273 ठिकानों पर दबिश देकर कुल 145 अपराधी ऑपरेशन शिकंजा में गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बाप में एक हजार रुपये का इनामी अपराधी पप्पू राम पुत्र फगलु राम विश्नोई निवासी नेवा कानासर और पुलिस थाना लोहावट में 5 हजार रुपए का इनामी अपराधी मांगीलाल पुत्र बीरबल राम जांगू विश्नोई निवासी नयाबेरा चैनपुरा लोहावट को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना फलोदी कारज सिंह पुत्र जगतार सिंह जट सिख निवासी जगतपुरा जिला अमृतसर गंगानगर, लखविन्द्र सिंह उर्फ लखा उर्फ लखवीर सिंह पुत्र मस्तान सिंह अल्टोवा पंजाब और इसके अलावा राजूराम पुत्र मनोहर राम विश्नोई निवासी जालोड़ा थाना लोहावट गिरफ्तार किया गया।
अलग-अलग थानों के कुल 23 स्थाई वारंटी को को थानों की विशेष टीमों ने दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 23 वांछित अपराधियों को थानों की विशेष टीमों ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। 94 अन्य अपराधी, जिसमें में अधिकांश सोशल मीडिया पर रोबिन हुड बनने के लिये हथियारों के साथ फोटो/वीडियो वायरल करने और अपराधियों को लाइक और फॉलो करने वाले मुख्य है अपराधियों को थानों की विशेष टीमों ने दबिंश देकर गिरफ्तार किया ।
इस ऑपरेशन के तहत 08 मुकदमें, एनडीपीएस में दर्ज किये जाकर 79 किलोग्राम डोडा पोस्त, 67.58 ग्राम स्मैक (एम.डी.) बरामद किए। पुलिस थाना खेड़ापा, भोपालगढ़, पीपाड़, फलोदी, देचू, मतौड़ा में प्रकरण दर्ज किए गए।