Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

माहेश्वरी समाज के महाकुंभ खेल महोत्सव 2022 का हुआ समापन

अभिनव न्यूज बीकानेर।
उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक महासभा द्वारा आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव 2022 का आज विभिन्न खेलों के फाइनल मैचों के पुरस्कारवितरण के साथ संपन्न हुआ। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि आज के इस खेल महोत्सव 2022 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कैलाश सोनी (संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा )

राम रतन भूतड़ा तथा श्रीमती शोभा शादानी पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन थे। महासभा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने समापन अवसर पर अपने उद्बोधन ने बताया कि इस माहेश्वरी समाज की महाकुंभ खेल महोत्सव के अंतर्गत ऑल इंडिया स्तर पर आय लगभग 850 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाते हुए प्रदर्शन किया जिन में मुख्य रुप से क्रिकेट ,चैस,कैरम, टेबल टेनिस,बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल जैसे खेलों में भाग लिया!

आने वाली सभी आगंतुक खिलाड़ियों के लिए आवासीय एवं खाने पीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई! यह मैच बीकानेर के रेलवे ग्राउंड सादुल मैदान करणी सिंह स्टेडियम स्काईबर्ड के अलावा सिंथल गुरुकुल नोखा नापासर आदि स्थानों पर भी खेले गए! जांच सभी खिलाड़ियों ने अपनी खेल भावना का प्रदर्शन देते हुए खेलों का आनंद लिया!

प्रदेश महासभा अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि प्रत्येक खेल के लिए अलग-अलग प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिसमें क्रिकेट के लिए नवीन बिहानी चेक कैरम महेश चांडक बैडमिंटन व टेबल टेनिस गोविंद माहेश्वरी तथा बॉलीबॉल के लिए बाबूलाल झंवर को अपना अपना कार्य भार सौंपा गया। प्रत्येक प्रभारियों द्वारा अपने अपने कार्य का निष्पादन निष्ठा एवं लगन से किया गया।
प्रदेश मंत्री राकेश जाजू के अनुसार चार दिवसीय इस महाकुंभ महोत्सव में बीकानेर की प्रत्येक आयु वर्ग सदस्य तन मन और धन से अपने कार्य का निष्पादन किया।

क्रिकेट प्रभारी नवीन बिहानी ने बताया कि आज के मैचों में मुख्य आकर्षण क्रिकेट का डे नाइट फाइनल मैच रहा। नवीन बिहानी के अनुसार आज फाइनल मैच का मुकाबला MNMजयपुर वर्सेस VMSA नागपुर के बीच रहा! यह फाइनल मैच बी एल लर्निंग गुरुकुल इंस्टिट्यूट सी थल में खेला गया। दूधिया रोशनी में खेला गया यह फाइनल मैच 20 ओवर का था! टॉस जीतकर जयपुर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 143 रन बनाए! इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नागपुर की टीम ने केवल 13 ओवर में ही अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
प्रदेश संगठन के मंत्री बलदेव मूंदड़ा ने बताया जहां एक और क्रिकेट में एक और विनर तथा रनर टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई वही दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए! इसके अलावा भी क्रिकेट मैच के सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया!
संगठन मंत्री बलदेव मूंदड़ा ने बताया कि क्रिकेट मैच के अलावा अन्य सभी खेल के मैचों में भी विनर तथा रनर खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी गई! प्रत्येक विनर खिलाड़ी को 100 ग्राम चांदी का सिक्का तथा रनर खिलाड़ी को 50 ग्राम चांदी का सिक्का दिया गया।
समापन समारोह अवसर परसभी अतिथियों ने इस टूर्नामेंट की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए. वर्तमान में इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन पर उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक महासभा की प्रत्येक टीम का सदस्यों की तारीफ की तथा टीम के सदस्यों को बधाई दी!
प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश दामनी ने ने अपनी और से दी गई जानकारी में बताया जहां एक और विजेता तथा उपविजेता को पारितोषिक वितरण किया गया वही इस महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करने वाली प्रत्येक कार्यकर्ता का भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया!!
चार दिवसीय कार्यक्रमों का सफल संचालन गौरव मूंदड़ा ने किया समापन समारोह के अंत में
प्रदेश मंत्री राकेश जाजू ने बताया कि इस प्रकार के बड़े आयोजन के बिना कार्यकर्ताओं के संभव नहीं है! कार्यकर्ताओं खिलाड़ियों पत्रकार बंधुओं. मैच रेफरी तथा आगंतुक सभी माहेश्वरी बंधुओं का सुगन है तो आभार व्यक्त करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
खेल उत्सव 2022 से जुड़े माहेश्वरी समाज के सक्रिय कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि आयोजित प्रत्येक खेल में खिलाड़ियों की उत्साहवर्धन हेतु माहेश्वरी समाज के प्रत्येक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने समय-समय पर खेल मैदानों में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई!

Click to listen highlighted text!