Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

माहेश्वरी समाज खेल महोत्सव: पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

अभिनव न्यूज बीकानेर।
उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के बैनर तले आज माहेश्वरी समाज का खेल महोत्सव का आगाज हुआ। मुख्य समारोह सींथल में गुरूकुल बी एल मोहता लर्निंग इन्स्टीट्यूट में आयोजित हुआ। जहां बतौर अतिथि सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी,अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री संदीप काबरा,प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मोहता,नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर,शोभा सादाणी सहित समाज के अनेक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिन्होंने इस आयोजन को सामाजिक एकरूपता में बढ़ते एक कदम की संज्ञा दी। खेल महोत्सव के तहत रेलवे ग्राउण्ड व सादुल क्लब मैदान में क्रिकेट,करणी सिंह इंडोर स्टेडियम में बैडमिन्टन तथा स्काईबर्ड में कैरम व शतरंज प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू हुए। जिसमें सभी मैचों में खिलाडिय़ों ने जीत के जज्बे के साथ अगले दौर में कदम रखे।

मुख्य समारोह गुरूकुल बी एल मोहता लर्निंग इन्स्टीटयूट सींथल में हुआ। प्रदेश मंत्री राकेश जाजू ने बताया कि प्रतियोगिता क्रिकेट में हैदराबाद वारियर्स ने माहेश्वरी स्पोटर्स जूनियर को चार विकेट से हराया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार रहे। वहीं दूसरे मैच में गजनेर स्पोटर्स टीम ने सुपर ओवर में माहेश्वरी स्पोटर्स सीनियर को मात दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए माहेश्वरी स्पोटर्स सीनियर ने 6 विकेट पर 128 रन बनाएं। जबाब में गजनेर स्पोटर्स भी निर्धारित ओवर में 128 रन ही बना सकी। इस मैच में मैन ऑफ द मैच भरत झंवर रहे। वहीं कैरम प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में दिव्यांश राठी,लक्षिता काबरा,लक्ष्य बागड़ी,कृष्णा बागड़ी विजेता,सीनियर वर्ग में प्रमोद चेचानी,नरेश बाहेती,राजकुमार तापडिय़ा,अनिल मूंधड़ा,ओमप्रकाश मालानी,विजय भठड़,मनीष चांडक,मनीष बिहाणी,पंकज चांडक,नारायण मोहता,सुधीर चांडक,केशव चांडक,कैलाश सोमाणी विजेता रहे।

सीनियर वर्ग-डबल में रौनक एवम रोहित तापडिय़ा तथा प्रमोद एवम अनिल मूंधड़ा ने जीत दर्ज की। उधर नोखा में भी क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर व पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीनिवास झंवर ने खिलाडिय़ों का परिचय लेकर किया।ये रहे बैडमिन्टन के परिणाम
मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि बैडमिन्टन में जागृति,अथर्व,राघव,शुभम,अमन चांडकप्रियंका,हर्षिता ने जीतकर आगे दौर में जगह बनाई है।

Click to listen highlighted text!