Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

अभिनव न्यूज
शिवगंज।
10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में कुल अध्ययनरत 51 छात्र-छात्रा में से प्रथम श्रेणी में 41 द्धितीय श्रेणी में 9 और तृतीय श्रेणी में 01 उत्तीर्ण होकर विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा ।
शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यवाहक संस्था प्रधान एवं शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालय तीन वर्ष पूर्व ही 2020-21 में प्रारम्भ हुआ था तथा इसी वर्ष कक्षा-10 वीं बोडर् का पहले बैच के परीक्षा परिणाम में विद्यालय में प्रथम स्थान पर ज्योति शमार्-94.33 प्रतिशत, द्धितीय लक्षीत परिहार-90.67 प्रतिशत तृतीय स्थान सानीया-89.67 प्रतिशत प्राप्तकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इसके अतिरिक्त विद्यालय में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आर्यन परमार-86.33 प्रतिशत, अविशा बानु-80.67 प्रतिशत, भुमि-84.33 प्रतिशत, दिपक देवासी-84.67 प्रतिशत, दिग्विजय सिंह-88.50 प्रतिशत, दिपेश परिहार-82.83प्रतिशत, गौरी-84.50 प्रतिशत, हषार्ली शमार्-86.83 प्रतिशत, ईशिका-88 प्रतिशत, जैमिन खण्डेलवाल-83.17 प्रतिशत, मयंक सुथार-80.50 प्रतिशत, निहारिका राठोड़-80 प्रतिशत, सचिन सोनी-84.33 प्रतिशत, तनुश्री-83.83 प्रतिशत अंक प्राप्तकर शानदार उपलब्धि हासिल की।

साथ ही 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्याथिर्यों की संख्या भी 30 है जो एक विद्यालय का सफलतम परीक्षा परिणाम रहा है। ज्ञात रहे विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी के नेतृत्व में एंव विषयाध्यापक छगनलाल भाटी, भंवरलाल हिंडोनिया, कुलदीप सिंह कविराज, महेन्द्रपाल परमार, नीतेश शर्मा, मुकेश कुमार द्वारा सभी विषयों में विषय आधारित गुणवत्ता पूर्व अध्ययन करवाने एंव परीक्षा से दो माह पूर्व भंवर लाल हिंडोनिया एंव कुलदीप सिंह कविराज ने अतिरिक्त कक्षा लगाकर बच्चों को विज्ञान, सामाजिक विज्ञान का अध्ययन कराकर उस विषय के टिप्स बतायें जिससे बच्चों में परीक्षा के प्रति जागरूकता का संचार हुआ।

उसी के फलस्वरूप महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज का परिणाम शानदार रहा। विद्यालय में खेल एंव अनुशासन से बच्चों में हौसले तथा एकाग्रता का विकास हुआ जिससे बच्चों को उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने में मदद मिली। यह अंग्रेजी विद्यालय सिरोही के लोकप्रिय विधायक संयम लोढ़ा ने खुलवाया तथा सेठ हरकचंद रूपचंद खीचा फाउण्डेशन सदैव बच्चों के शिक्षण सामग्री सहित हर सुविधा के लिए तत्पर रहा जिससे बच्चों को हर स्तर पर सुविधा मिलना भी परीक्षा परिणाम की सफलता में सहायक सिद्ध हुआ है।

विधायक संयम लोढ़ा का शिवगंज नगर के गरिब विद्याथिर्यों को सरकारी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में शिक्षा उपलब्ध करवाने का सपना साकार होता नजर आ रहा है। विधायक लोढा तथा खीचा परिवार ने विद्यालय के समस्त स्टाफ एंव सफल हुये सभी छात्रों को बधाई दी।

कंटेंट: धर्मेंद्र गहलोत

Click to listen highlighted text!