अभिनव न्यूज, बीकानेर। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्लेसमेंट एंड कैरियर गाइडेंस सेल और एनआईआईटी के संयुक्त तत्वाधान में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्लेसमेंट एंड कैरियर गाइडेंस सेल की कन्वीनर प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा और NIIT से पधारे सुनील कुमार, महाविद्यालय की डॉ सुनीता विश्नोई,डॉ कविता जोशी, डॉ अमृता सिंह आदि ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में अपने उद्बोधन में डॉ अभिलाष आल्हा ने सभी छात्राओं को कहा कि कॉलेज के खत्म होते ही अपने करियर को शुरुआत करने का यह उनके सामने एक सुनहरा अवसर है, अगर उनका सिलेक्शन इस ड्राइव के दौरान होता है तो उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने का मौका मिलेगा और जिन छात्राओं का सिलेक्शन नहीं हो पाता है, वे इस ड्राइव के माध्यम से एक अच्छा अनुभव अपने साथ लेकर जाएगी जो जॉब मार्केट ओर उसकी जरूरतों से जुड़ी जानकारी के रूप में होगा। इस कार्यक्रम के लिए पहले गूगल फॉर्म के माध्यम से एनरोलमेंट लिए गए थे, जिसमें महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था । इसके पश्चात इंटरव्यू का प्रथम चरण आज आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया ।
आज शॉर्ट लिस्टेड की गई छात्राओं का आगे आने वाले समय में एनआईआईटी और आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों द्वारा द्वितीय व तृतीय चरण का साक्षात्कार भी लिया जाएगा, जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन किए जाएंगे।