Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

हिन्दी गौरव संस्था द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन

अभिनव न्यूज
बारां।
मीडिया प्रभारी और प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा के अनुसार हिन्दी गौरव संस्था के 28 मई 2023 को हिन्दी गौरव संस्था के महाराणा प्रताप प्रकोष्ठ द्वारा महाराणा प्रताप जन्म जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं भूतपूर्व सांसद डॉ ओमपाल सिंह निडर जी ने की तथा संचालन और संयोजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ कवि शैल भदावरी जी किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कवि डॉ जय सिंह आर्य (दिल्ली), डॉ सत्येन्द्र सत्यार्थी ( दिल्ली), ओजस्वी कवि सुबोध सुलभ ( टूंडला), अजय मिश्र ‘दबंग’ ( हरदोई), भुवनेश चौहान ‘चिंतन’ ( अलीगढ़), डॉ जयप्रकाश मिश्रा (गाजियाबाद) और कवयित्री अंजलि सिसोदिया ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान तथा वीर शहीद हो नमन करते हुए शानदार काव्य पाठ किया।

इस अवसर पर करावलनगर क्षेत्र से विधायक श्री मोहन सिंह विष्ट जी मुख्य अतिथि के रूप में तथा छाया गौरव शर्मा ( निगम पार्षद ब्रह्मपुरी वार्ड), अनिल गौड़ ( निगम पार्षद, मौजपुर वार्ड), प्रीति गुप्ता (निगम पार्षद, घोण्डा वार्ड), डॉ यू. के. चौधरी ( समाजसेवी), राजकुमार भदौरिया ( अध्यक्ष: अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासंघ) विशिष्ट अतिथियों के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य समाजसेवियों डॉ अशोक कुमार राघव (जगजीत नगर), जयराज सिंह भदौरिया (राजापुरी), सूबेदार शिवनारायण सिंह चौहान (संगम कोलोनी), पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया(द्वारिका), देवेन्द्र सिंह गौर( राजापुरी), लाल सिंह जादौन( राजापुरी), अरविंद सिंह राठौर, भरत सिंह भदौरिया( सोनीपत), एम पी सिंह राठौर(गाजियाबाद), सत्यराज शर्मा (यमुना विहार) बलराज सिंह रावल (घोण्डा) सहित अनेक अन्य समाजसेवियों और महाराणा प्रताप प्रेमियों को सम्मानित किया गया।

Click to listen highlighted text!