Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय मे डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि व आत्मचिंतन कार्यक्रम का आयोजन

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय मे भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यलय के डॉ. भीमराव अंबेडकर सेंटर फॉर मरजिनलाइस्ड सोसाइटीज द्वारा किया गया |

मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यलय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए | प्रोफ. सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे बताया की बाबासाहेब की जीवनी से किस प्रकार समाज का हर व्यक्ति प्रेरणा लेकर अपने जीवन को उपयोगी बनाते हुए देश के लिए उत्कृस्ट कार्य कर सकता है |

प्रो. सिंह ने इस अवसर पर शिक्षको और अधिकारियों से विश्वविद्यालय की प्रगति और चहुमुखी विकास के कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए चिंतन करने और अपना मत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया | कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजराम चोयल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ. बिट्ठल बिस्सा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. गिरिराज हर्ष, डॉ. गौतम कुमार मेघवंशी, डॉ. धर्मेश हरवानी, सहायक कुलसचिव श्री ताराचंद, डॉ. मनकेशव सैनी, श्री भँवर कडेला, श्री सुरेन्द्र थोरी, डॉ. डी. के. जोइया व अन्य कार्मिको ने बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित की | सेंटर के निदेशक डॉ. गौतम कुमार मेघवंशी ने सभी आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया |

Click to listen highlighted text!