अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े महादेव बेटिंग ऐप केस (Mahadev Betting App Case) मामले में आज फिर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. बता दें कि इस मामले में कई बॉलीवुड सितारों का नाम सामने आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चल रही है. यह सर्च ऑपरेशन छत्तीसगढ़, मुंबई, और दिल्ली के अलग-अलग लोकेशन पर चल रहा है. इस मामले में बड़ी बात यह सामने आई है कि महादेव बेटिंग ऐप कारोबार से जुड़े कई आरोपियों का कनेक्शन दुबई से है. इसी से जुड़े मामले में सर्च ऑपरेशन चल रही है.
क्यों चर्चा में आया महादेव बेटिंग ऐस केस
मालूम हो कि महादेव बेटिंग ऐप केस तब चर्चा में आया जब बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर जैसी फिल्मी हस्तियों को केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने समन जारी किया और पेश होने के लिए कहा.
ED की जांच रिपोर्ट के अनुसार महादेव बेटिंग ऐप को दुबई में बैठकर छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑपरेट करते थे. यह दोनों महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर भी थे. इसका कॉल सेंटर मलेशिया, थाईलैंड, हिंदुस्तान और UAE में अलग-अलग बड़े शहरों में खोले गए थे. जिसके जरिए अलग-अलग सब्सिडरी ऐप बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता था.