अभिनव न्यूज, बीकानेर। अभिनव टाइम्स मीडिया हाउस के बहुचर्चित प्रोग्राम बच्चों के टॉक शो लवली किड्स को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन एण्ड जनरल हॉस्पिटल प्रजेंट्स लवली किड्स के ग्यारह एपिसोड्स के लिए कुल ग्यारह बच्चों का चयन किया जाएगा। चयनित बच्चों की उम्र 5 से 11 साल तक होगी। अभिनव टाइम्स के निदेशक संजय आचार्य वरुण के अनुसार प्रोग्राम के पहले सीज़न का प्रसारण अभिनव टाइम्स के यू ट्यूब चैनल पर किया गया था जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला था।
लवली किड्स सीज़न 2 की हॉस्ट बीकानेर की जानी मानी युवा एंकर एवं अभिनेत्री अंशु भारती शर्मा होंगी। बीकानेर के सुविख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल इस प्रोग्राम को बच्चों के प्रोत्साहन एवं व्यक्तित्व विकास के लिए एक बेहतरीन नवाचार बताते हैं। प्रोग्राम के प्रत्येक एपिसोड में एक बच्चे का मजेदार इंटरव्यू होगा और उसे उपहार दिया जाएगा। ग्यारह एपिसोड में सर्वाधिक लाइक और व्यूज लाने वाले बच्चे को विजेता घोषित किया जाएगा और उसे बड़ा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रोग्राम में प्रतिभागिता के लिए वाट्सएप नम्बर 9660354161 पर संदेश भेजकर सम्पर्क किया जा सकता है।