Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

तरक्की का नुकसान: 33 अंग्रेजी स्कूलों में सिर्फ साइंस बाकी को हिंदी माध्यम में जाना होगा

चार साल पहले शिक्षा सत्र 2019-20 में राज्य के जिला मुख्यालयों पर शुरू किए गए 33 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में इस शिक्षा सत्र 2022-23 से पहली बार 11वीं कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। वर्तमान शिक्षा सत्र 2021-22 में इन स्कूलों से 10वीं कक्षा पास करने वाले करीब 1950 विद्यार्थियों को इन्हीं स्कूलों में आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए एडमिशन में प्राथमिकता दी जा रही है। लेकिन सभी पास आउट विद्यार्थियों को यदि इन स्कूलों में पढ़ना है तो विज्ञान संकाय लेना होगा। 10वीं के बाद आर्ट्स या कॉमर्स लेने वाले विद्यार्थियों को इन स्कूलों में एडमिशन अब नहीं मिलेगा।

राज्य के इन 33 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से केवल साइंस फैकेल्टी खोली गई है। दसवीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इन स्कूलों से पासआउट जो विद्यार्थी आर्ट्स और कॉमर्स में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। अब वे दूसरा स्कूल तलाश कर रहे हैं। इंग्लिश मीडियम में दूसरा सरकारी स्कूल भी मिल नहीं रही है। ऐसे में या तो इन बच्चों को आगे की पढ़ाई अपने स्तर पर करनी होगी या फिर प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेना होगा।

एडमिशन 15 तक, नया सत्र शुरू होने के 12 दिन बाद भी नहीं मिले साइंस के लेक्चरर
स्कूलों में नए शिक्षा सत्र 2022- 23 में एक जुलाई से बच्चों की कक्षाएं शुरू हो गई है। लेकिन इन 33 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अभी तक 11वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। क्योंकि इन स्कूलों में साइंस फैकेल्टी के लेक्चरर की पोस्टिंग अभी तक नहीं हो पाई है। प्रत्येक स्कूल में विज्ञान विषय के चार लेक्चरर के पद स्वीकृत किए गए हैं। जहां इंटरव्यू के जरिए विज्ञान विषय के व्याख्याताओं को पोस्टिंग मिलेगी।

हर स्कूल की 11वीं में 60 सीटें निर्धारित
प्रत्येक इंग्लिश मीडियम स्कूल की 11वीं कक्षा में 60 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। इन स्कूलों से वर्तमान शिक्षा सत्र में 10वीं की परीक्षा देने वाले जो स्टूडेंट्स इन्हीं स्कूलों में पढ़ना चाहेंगे उन्हें एडमिशन में प्राथमिकता मिलेगी। जबकि शेष रिक्त सीटों पर लॉटरी के जरिए स्टूडेंट्स का चयन होगा।

स्कूल से 52 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, 49 पास हुए हैं। इन्हें 11वीं कक्षा में विज्ञान विषय में प्रवेश लेने पर प्राथमिकता मिलेगी। शेष रिक्त 11 सीटों पर लॉटरी के जरिए विद्यार्थियों का वरीयता क्रम निर्धारित कर दिया गया है। -अमीना फातिमा, प्रिंसिपल, महात्मा गांधी स्कूल, मुरलीधर

पहली से दसवीं तक इंग्लिश मीडियम में पढ़े हैं। यदि मुरलीधर इंग्लिश मीडियम स्कूल में आर्ट्स फैकेल्टी स्वीकृत नहीं हुई तो आगे की पढ़ाई सादुल स्कूल में एडमिशन ले कर अपने स्तर पर करनी होगी। -मारकंडे व्यास, छात्र, महात्मा गांधी स्कूल, मुरलीधर

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरलीधर से इसी साल 10वीं कक्षा पास की है। 11वीं में आर्ट्स विषय लेना चाहता हूं। हमारी स्कूल में आर्ट्स फैकेल्टी नहीं है। अब सिटी स्कूल में एडमिशन लूंगा। -मीत मेहरा, छात्र, महात्मा गांधी स्कूल, मुरलीधर

Click to listen highlighted text!