अभिनव न्यूज
अजमेर: अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने सोने-चांदी के दलाल से लाखों रुपए की लूट के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 4 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है। मामले का खुलासा पुलिस उपाधीक्षक छवि शर्मा के द्वारा किया गया था।
मंगलवार को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में सीओ छवी शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी 2023 को कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल प्याऊ के पास सोने-चांदी के दलाल से साढ़े 6 लाख रुपए राशि से भरा बैग बाइक सवार 2 बदमाश छीनकर फरार हो गए थे। मामले में पीड़ित दलाल के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीओ छवी शर्मा ने बताया कि टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले गए और आरोपियों के रूट की जानकारी ली गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला नागौर निवासी रवि कुमार प्रजापत (24) पुत्र तुलसीराम, सूरज सैनी (22) पुत्र किशोर सैनी, जिला अजमेर निवासी सौरभ उर्फ सूरज (22) पुत्र मनोहर लाल, दिलखुश उर्फ दिल्लू (22) पुत्र बजरंग लाल सहित जिला नागौर निवासी अनिल सांमरिया (22) पुत्र पुखराज सांमरिया को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी वारदात के बाद अलग-अलग जिलों में जाकर छुप कर बैठे थे। आरोपियों के कब्जे से 4 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। अन्य बरामदगी को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
वारदात करने का तरीका
थाना प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वारदात में मुख्य आरोपी रवि कुमार प्रजापत है। जो कि जिला नागौर का रहने वाला है। आरोपी रवि को जल्दी अमीर होने व अपने ऊपर कर्ज को चुकाने के लिए आपराधिक वारदात करने की फिराक में था। रवि को पूर्व से ही जानकारी थी कि अशोक कुमार जैन दलाली का काम करता है। जो अपने व्यापार में बड़ी संख्या में नगदी राशि का व्यापारियों से लेनदेन करता है। जिसके बाद रवि ने आसपास के रहने वाले अपने दोस्तों के साथ लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।