Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

लिव इन में रह रही महिला सोने-चांदी के आभूषण लेकर हुई फरार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। लिव इन में रहने वाली महिला द्वारा आभूषण और फोन लेकर भाग जाने और अन्य किसी के साथ रहने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में जागणवाला निवासी भंवरलाल ने लिव इन में रहने वाली महिला सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने यह मामला हनुमानगढ़ निवासी कांता पुत्री जगदीश कुमार कुम्हार, श्रीगंगानगर सुरतगढ़ निवासी संतोष पत्नी संजय, संजय, बीकानेर पूगल निवासी बलवं सिंह, भीमसिंह, संतोषनगर जागणवाला तहसील बज्जू निवासी इकबाल, सवाई सिंह, सहजीपुरा हनुमानगढ़ निवासी सुशील, धर्मपाल, सुरतगढ़ श्रीगंगानगर निवासी सैफअली, मुन्सक खां, साहबदीन के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने कांता से शादी करवाने के लिए पांच लाख रुपए लिये। उसके बाद कांता लिव इन में उसके साथ रह रही थी। इस दौरान उसने कांता को सोने चांदी के आभूषण व मोबाइल दिलाया। सात जुलाई 2024 को कांता आभूषण लेकर भाग गई तथा वर्तमान में किसी अन्य के व्यक्ति के साथ रह रही है। परिवादी ने बताया कि सभी ने उसके साथ धोखाधड़ी की। कोर्ट इस्तगासे के जरिए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Click to listen highlighted text!