Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

साहित्यकार नाहर सिंह, शंकर सिंह व राजूराम होंगे पुरस्कृत

रोटरी क्लब बीकानेर के राजस्थानी भाषा और साहित्य के
वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य वार्षिक पुरस्कार एवं सम्मान वर्ष 2022 की घोषणा कर दी गई है।

रोटरी के अध्यक्ष रोटे. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 51 हजार रुपये का ‘‘कला डूंगर कल्याणी’’ राजस्थानी शिखर पुरस्कार नाहर सिंह ‘‘जसोल’’ जोधपुर को घोषित किया गया है। राजस्थानी गद्य साहित्य की उत्कृष्ट कृति का ‘‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी’’ राजस्थानी गद्य पुरस्कार
21 हजार रुपये का शंकरसिंह राजपुरोहित की पुस्तक ‘‘मृत्यु रासो’’ को दिया जायेगा। राजस्थानी काव्य की उत्कृष्ट कृति को ‘‘ब्रज उर्मी अग्रवाल’’ राजस्थानी पद्य पुरस्कार’’ 11 हजार रुपये का काव्य कृति ‘‘चाल भतूलिया रेत रमां’’ के लेखक राजूराम बीजारणिंया,लुणकरणसर को घोषित हुआ।


उपरोक्त तीनों पुरस्कारों के निर्णायक रतनशाह कोलकत्ता, अतुल कनक, कोटा, मधु आचार्य, बीकानेर, कुन्दन माली, उदयपुर, निशान्त, पीलीबंगा, चैन सिंह राजपुरोहित,पाली, पृथ्वीराज रतनू, बीकानेर, डॉ. राजेश कुमार व्यास, जयपुर तथा गौरीशंकर प्रजापत, बीकानेर रहे हैं।

निर्णायकों के द्वारा दिये गये प्राप्तांक के आधार पर पुरस्कार घोषित हुआ है। पुरस्कार-सम्मान समारोह के संयोजक रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि क्लब सम्मान समारोह की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी।

Click to listen highlighted text!