अभिनव न्यूज बीकानेर।
राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2022-2023 में साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं पर 1.13 लाख रुपये के सहयोग दिए जाने की घोषाणा की गई है।
अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की स्वीकृतिनुसार अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत कुल 6 साहित्यिक पत्रिकाएं- मरु नवकिरण (त्रैमासिक), जगमग दीपज्योति (मासिक), सृजन कुंज (त्रैमासिक), साहित्यांचल (द्विमासिक), जूनी ख्यात (अर्द्धवार्षिक), अक्षय लोकजन (मासिक) पर सहयोग स्वीकृत किया है।
अकादमी अध्यक्ष सहारण ने बताया कि अकादमी के कल्याणकोष अंतर्गत जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का अकादमी प्रयास करेगी। अकादमी की योजनाओं की पहुंच सुगम हो इसके लिए अकादमी प्रयत्नशील हे। इसी कड़ी में इस वर्ष अकादमी के साहित्यिकार आर्थिक सहयोग योजना के अन्तर्गत 11 साहित्यकारों को 2.75 लाख रुपये का सहयोग स्वीकृत किया गया है। अकादमी सचिव डॉ. बंसत सिंह सोलंकी ने बताया कि आदिल अख़्तर (जोधपुर), गोविंद सिंह (भीम), पुरुषोत्तम स्वर्णकार, ‘यकीन’ (करौली), टीकमचन्द ढोडरिया (बांरा), शकुन्तला सरूपरिया (उदयपुर), श्याम अंकुर, (बारां), पं. हरिओम तरंग (मेडताशहर), हकीम जलालुद्धीन खुश्तर (चूरू), गीता जाजपुरा (कोटा), श्याम सुन्दर सुमन (भीलवाड़ा), राम जैसवाल (अजमेर) को सहयोग दिए जाने की घोषणा की गई है।