Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

शिक्षकों के खाली पदों की सूची कल, 2 से 4 नवंबर तक आवेदन

अभिनव न्यूज।
जयपुर: शिक्षा विभाग की ओर से विद्या संबल योजना की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके तहत स्कूलों में खाली पदों पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों को लगाया जाएगा। जयपुर जिले में स्कूलों में खाली पड़े 4038 पदों पर इस योजना के तहत शिक्षकों को लगाया जाएगा। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के 1896 और माध्यमिक शिक्षा के 2142 पद शामिल हैं। स्कूल वाइज खाली पदों की सूची 1 नवंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद 2 से 4 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। मेरिट के आधार पर चयनित शिक्षक को 19 नवंबर तक कार्यग्रहण करना होगा।

इस योजना के तहत रिटायर शिक्षक के साथ-साथ संबंधित पद के सेवा नियमों के अनुसार योग्यता रखने वाले निजी शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे। खाली पदों पर अस्थायी रूप से नियुक्ति दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा हंस ने बताया कि 31 अक्टूबर को शाम तक खाली पदों की सूची तैयार हो जाएगी और 1 नवंबर को स्कूलों में चस्पा कर दी जाएगी।

यहां देखें खाली पदों की सूची व ऐसे करें आवेदन
स्कूल वाइज खाली पदों का प्रकाशन संबंधित स्कूल, पीईईओ के नोटिस बोर्ड, क्षेत्र या गांव के सार्वजनिक स्थान, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व माध्यमिक कार्यालय और विभागीय वेबसाइट पर किया जाएगा। व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल 1 व 2, प्रयोगशाला सहायक व शारीरिक शिक्षक के खाली पदों पर गेस्ट फैकल्टी लगेगी। लेवल-1 व 2 के लिए रीट पात्रता अनिवार्य।

जयपुर जिले में प्रारंभिक शिक्षा में इतने खाली पद
शिक्षक कुल पद खाली पद

व.अध्यापक 1015 128
लेवल 2 3429 824
लेवल 1 5550 797
पीटीआई 364 147

माध्यमिक शिक्षा के खाली पद
व्याख्याता 3835 257
व.अध्यापक 4825 363
लेवल 2 2656 713
लेवल 1 2417 557
पीटीआई 932 185
प्र. सहायक 382 67

Click to listen highlighted text!