अभिनव न्यूज
उदयपुर। उदयपुर की कोटड़ा थाना पुलिस ने बीते दिनों मामेर क्षेत्र में शराब के ठेके से शराब लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत व मामेर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कालुलाल चव्हाण की टीम ने यह कार्रवाई की।
थानाधिकारी ने बताया कि धधमता निवासी नेता पुत्र मणीलाल खेर को बीती रात कोटडा से धधमता जाने वाले वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
यह है पूरा मामला
25 मार्च की शाम मामेर में शराब की दुकान पर वरदीचंद व प्रवीण मौजूद थे। उस दौरान तीन मोटर साइकल 4 युवक आए। उन्होंने दुकान की गेट को तोड़कर खोल दिया। दुकान में मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू बताया। चार पेटी रोयल विस्की तथा एक पेटी बीयर केन दुकान से उठा ले गए। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। चाकू बताने वाले कुकावास निवासी झाला पुत्र रणीया व नेता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वारदात में प्रार्थी ने करीब 16 हजार की शराब लूट होना बताया गया था।