Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

15 साल के मासूम पर गिरी बिजली, मौत:पिता हुए बेहोश, घर से बाहर खड़े खेत में गिरी बिजली

अभिनव न्यूज
बाड़मेर।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बाड़मेर जिले में 30-40 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ तेज बारिश हुई। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं देर शाम को घर के बाहर खड़े 15 साल के मासूम पर बिजली गिर गई इससे मासूम की मौत हो गई।

वहीं मासूम पर बिजली गिरता देखकर पिता वहीं बेहोश हो गए। घटना बाड़मेर जिले शिव हेमनाडा (नींबला) गांव की है। आसपास के लोग दोनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर पिता का इलाज करवाया गया। वहीं मासूम के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

दरअसल, शुक्रवार शाम 4-5 बजे मेघ गर्जन के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। शाम 5 बजे बाड़मेर शहर में तेज तूफानी बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बहने लगा। जिले के रामसर, सेड़वा, चौहटन, धोरीमन्ना, शिव व गुड़ामालानी इलाके में तेज बारिश हुई है। शुक्रवार देर शाम हुई तूफानी बारिश के बाद जिले भर में बिजली कड़कने लगी।

शिव इलाके के हेमानाडा निवासी कैलाश (15) पुत्र रिड़मल राम घर के बाहर खेत में खड़ा था। इस दौरान आसमान से बिजली गिरी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घर के अंदर की तरफ खड़े पिता रिड़मलराम बिजली गिरता देखकर वहीं बेहोश हो गए। परिजनों व आसपास के लोगों ने दोनों डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने मासूम कैलाश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। शिव पुलिस को सूचना दी गई। वहीं पिता को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। कुछ घंटों में छुट्‌टी दे दी। शिव पुलिस के अनुसार कागजी कार्रवाई कर मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।

मासूम 8 वीं क्लास में पढ़ता था

मिली जानकारी के मुताबिक मासूम कैलाश के पिता कुछ माह पहले रीढ़ की हड्‌डी का ऑपरेशन हुआ था। फिलहाल आराम कर रहे है। मृतक के दो भाई-बहन थे। मृतक बड़ा बेटा था और उससे छोटी एक बहन है। मृतक आठवी क्लास में पढ़ता था।

40-50 किमी. रफ्तार से हवा चलेगी, बारिश-ओलावृष्टि होगी

मौसम विभाग ने पाकिस्तान में बने वेदर सिस्टम से अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में 40-50 किमी. की रफ्तार से हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर-जैसलमेर में भी येलो अलर्ट है। यहां 3 मई तक बारिश की संभावना जताई है। आज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।

Click to listen highlighted text!