अभिनव न्यूज
लाडनूं (नागौर)। लाडनूं में आज दिनदहाड़े एलआईसी एजेंट का रुपयों से भरा बैग पार हो गया। घटना के बाद पीड़ित की तरफ से लाडनूं पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार लाडनूं एलआईसी शाखा में पैसे जमा करवाने आए एलआईसी एजेंट मुकेश व रमेश शर्मा का रुपयों से भरा बैग जमा करवाने से पहले ही पार हो गया। रुपयों से भरा बैग कार पर रखा हुआ था। घटना उस समय हुई जब दोनों ही एटीएम पर रुपए निकालने के लिए आए हुए थे। इस दौरान कार पर रखा हुआ बैग कुछ ही मिनटों में पार हो गया।
बैग में एलआईसी प्रीमियम के 1लाख 57 हजार 340 रुपये थे। रमेश व मुकेश दोनों ही सगे भाई है। जो की लेड़ी में भारतीय जीवन बीमा निगम का प्रीमियम केंद्र संचालित करते हैं। ऐसे में वहां पर एकत्रित किस्तों को नगर पालिका रोड पर स्थित एलआईसी ऑफिस में जमा करवाने आए हुए थे। इस दौरान एलआईसी ऑफिस के पास ही स्थित एक गली में कार खड़ी करके रुपए निकलवाने के लिए एटीएम आए थे। लेकिन एटीएम भूल जाने के चक्कर में वापस गाड़ी में रखें बैग से एटीएम निकाला और कार पर बैग रख कर एटीएम चले गए।
वापस आए तो बैग गायब
एलआईसी एजेंट एटीएम से निकल कर जब वापस कार तक पहुंचे। इतने में ही रुपयों से भरा बैग पार हो गया। घटना की जानकारी लाडनूं पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी रामनिवास मीणा व हेड कांस्टेबल टोडाराम ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।