


अभिनव न्यूज, बीकानेर। ससुर द्वारा अपनी बहु की जान लेने की मंशा से निम्बु पानी में जहर मिला कर पिला देने का प्रकरण सामने आया है। पुलिस ने विवाहित के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देशनोक के वार्ड नं. 10 निवासी जसोदा पत्नी सुनील कुमार ने देशनोक थाना में परिवाद दिया है कि उसके ससुर अन्नाराम ने उसकी हत्या करने की मंशा से उसे निम्बु पानी में जहर मिला कर दे दिया जिसका पता उसकी तबियत बिगडऩे पर लगा।
पुलिस ने विवाहित की सूचना के आधार पर ससुर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले में जांच देशनोक थाना के सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह को सौंपी गई है।