Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश

अभिनव न्यूज, जयपुर। राजस्थान में सक्रिय बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है। राजस्थान के दक्षिणी व पूर्वी भागों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अजमेर की तरफ आगे बढ़ गया है।

इससे जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में 19 व 20 जून को यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाली, सिरोही, जालोर और राजसमंद जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा जिले में यलो अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। बिपरजॉय का असर अब अजमेर और उदयपुर संभाग पर दिखाई देगा। यहां भारी से अति भारी बारिश दर्ज होगी और कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज हो सकती है। अगले 24 घंटे के भीतर पाली, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद में 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज होगी।

चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालाैर सहित कई जिलों में भी भारी बारिश होगी। 19 जून को भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। 20 जून को बिपरजाॅय जयपुर संभाग में बना रहेगा, जिसके चलते कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगी।    

Click to listen highlighted text!