Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

देर रात राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में फिर हुआ बदलाव, 14 RAS के ट्रांसफर; 9 APO को मिली पोस्टिंग

अभिनव न्यूज, जयपुर देर रात में जारी RAS की सूची में 9 APO आरएएस को पोस्टिंग दी है तो 5 आरएएस के तबादले किए गए हैं. इस सूची में चार आरएएस अधिकारियों को एपीओ भी किया गया है. इस सूची के जरिए RAS के 11 रिक्त पदों को भरा गया है.   सूची के जरिए दो एडीएम और एक एसडीओ बदले गए हैं. नीलिमा तक्षक अब राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार की जगह जयपुर में एडीएम द्वितीय न्याय होंगी. इसी तरह अजमेर शहर का ADM राजेंद्र सिंह चांदावत को बनाया गया है.

RAS दाताराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर

– RAS रंजीता गौतम, अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन) परिवहन विभाग, जयपुर 

– RAS नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (न्याय), जयपुर 

– RAS मानसिंह मीणा, रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर 

– RAS चेतन चौहान, रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर 

– RAS अजय कुमार आर्य, अतिरिक्त निदेशक (शिशु), समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर 

– RAS नंदकिशोर राजोरा, सचिव नगर विकास न्यास माउंटआबू, सिरोही 

– RAS राजेंद्र सिंह चांदावत, अति.जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (शहर), अजमेर 

– RAS अर्पिता सोनी, सहायक आयुक्त (सतर्कता) उपनिवेशन, बीकानेर 

– RAS मनीषा लेघा, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर

– RAS बाबूलाल जाट, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग, जयपुर 

– RAS शैलेश खैरवा, उपायुक्त परिवहन (प्रवर्तन), जयपुर 

– RAS मनस्वी नरेश, उपखंड अधिकारी, गंगरार, चित्तौड़गढ़

Click to listen highlighted text!