Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा, 13 स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मानसून से जुड़ी बड़ी अपडेट मिल रही है. राजस्थान में पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. सिंचाई विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया. राजस्थान में 13 स्थान पर अति भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि 55 स्थान पर भारी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में जयपुर ग्रामीण के कालवाड़ क्षेत्र में 140 एमएम बारिश दर्ज की गई. चौमूं में 123 एमएम बारिश दर्ज की गई. जमवारामगढ़ में 105 एमएम बारिश दर्ज की गई. बस्सी में 98 एमएम बारिश दर्ज की गई. 

चाकसू में 94 एमएम बारिश दर्ज की गई. माधोराजपुरा में 80 एमएम बारिश दर्ज की गई. सिंचाई विभाग ने पिछले 24 घंटे (आज सवेरे 8:30 बजे तक) का आंकड़ा जारी किया. बीकानेर के खाजूवाला में 195 एमएम बारिश दर्ज की गई. श्रीगंगानगर के सादुलशहर में 116 एमएम बारिश दर्ज की गई. हनुमानगढ़ में 117 एमएम बारिश दर्ज की गई

नीमकाथाना के श्रीमाधोपुर में 119 एमएम बारिश दर्ज की गई. पाली के मारवाड़ जंक्शन में 160 एमएम बारिश दर्ज की गई. सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 141 एमएम बारिश दर्ज की गई. सवाई माधोपुर के खंडार में 123 एमएम बारिश दर्ज की गई. सीकर के रींगस में 128 एमएम बारिश दर्ज की गई. टोंक के गलवानिया बांध में 179 एमएम बारिश दर्ज की गई.

Click to listen highlighted text!