अभिनव न्यूज।
बीकानेर: सरकारी जमीन के प्रति पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी किस कदर विमुख है। उसी का नजीजा बीकानेर में सामने आया है। जहां 92 बीघा अराजीराज जमीं पर भू-माफिया कुंडली मारकर बैठ गए है। इनके खिलाफ कार्रवाई के नाम पर प्रशासन मात्र नोटिस देकर खाना पूर्ति करने में जुटा है। ऐसा कहना है भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ) के संभाग अध्यक्ष एवं जाट महासभा के प्रदेश महासचिव महेंद्र भाकर का। संभागीय आयुक्त से गुहार लगा चुके भाकर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें आरोप लगाया है कि ब‘छासर रोड स्थित करमीसर गांव के कई गरीब परिवारों के साथ पेश आ रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री के विजिलेंस सेल में शिकायत भेजने के बाद इस संबंध में मुकदमा तो दर्ज हो गया मगर जांच के नाम पर नतीजा शून्य है। भाकर ने बताया कि ब‘छासर रोड, करमीसर में उपनिवेशन खसरा 169 जिसका राजस्व खसरा 88/60 बनता है, 2& अक्टूबर-2022 की पटवारी रिपोर्ट के अनुसार यह साढे 92 बीघा भूमि अराजीराज है। करीब 200 करोड़ रुपए की इस भूमि पर राजनैतिक संरक्षण में लगातार कब्जे हो रहे हैं। भूमाफिया अपने-अपने हिसाब से फर्जी एग्रीमेंट बनाकर इस पर कब्जे कर रहे हैं। आरोप है कि शिकायतें करने के बावजूद राज बल व धन बल के पीछे प्रशासन मौन है। पुलिस आती है, पटवारी निरीक्षण करतें हैं परंतु एसडीएम भूमिधारक तहसीलदार और इन सबके मालिक जिला कलेक्टर इन शिकायतों पर कार्रवाई करना तो दूर गौर करना ही मुनासिब नहीं समझते हैं।