Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

लक्ष्मीनारायण रंगा की 93वीं जयंती पर दो दिवसीय समारोह 21-22 को

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थानी हिन्दी के देश के साहित्यकार रंगकर्मी चिंतक, आलोचक एवं अनुवादक, सम्पादक एवं शिक्षाविद् स्व. लक्ष्मीनारायण रंगा की 93वीं जयंती के अवसर पर दो दिवसीय जयंती समारोह का आयेाजन आगामी 21 व 22 अक्टूबर 2024 वार सोमवार मंगलवार को प्रज्ञालय संस्था द्वारा आयेाजित किया जाएगा। प्रज्ञालय के प्रतिनिधि राजेश रंगा ने बताया कि लक्ष्मीनारायण रंगा की जयंती समारोह के प्रथम दिन 21 अक्टूबर सोमवार ‘‘पुस्तक-संस्कृति’’ को समर्पित होगा जिसके तहत स्व. रंगा की वर्ष 1960 से लेकर वर्ष 2024 तक प्रकाशित पुस्तकों एवं अप्रकाशित साहित्य की प्रदर्शनी खासतौर से बालक-बालिकाओं एवं युवा पीढ़ी के लिए समर्पित होगी। पुस्तक प्रदर्शनी नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में अवलोकनार्थ लगाई जाएगी।

जयंती समारोह के बारे में बताते हुए साहित्यकार कमल रंगा ने बताया कि जयंती के प्रथम दिवस ही बालक-बालिकाओं को बाल साहित्य निःशुल्क वितरण किया जाएगा। स्व. रंगा के दो दिवसीय जयंती समारोह के दूसरे दिन 22 अक्टूबर वार मंगलवार को रंगा की स्मृति में पौधारोपण, गायों को गुड़-चारा खिलाया जाएगा, साथ-साथ विशेष तौर से कैंसर पीड़ित भाई-बहनों को पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में भोजन करवाया जाएगा।

Click to listen highlighted text!