Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

श्रीडूंगरगढ़ के गांव में लाखों की चोरी:कार में सवार होकर आए पांच युवक तीस लाख रुपए के जेवरात ले गए, नगदी पर भी हाथ साफ किया

अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर के लोडेरा गांव में शुक्रवार देर रात एक घर में सेंधमारी करके चोर करीब तीस लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। मजे की बात है कि परिजन घर के बाहर ही सो रहे थे और चोर अंदर से चार महिलाओं का सोने चांदी का सारा सामान लेकर चले गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदप्रकाश ने बताया कि बजरंग पुत्र गणपतराम गोदारा के घर पर चोरी हुई है। एक कार में सवार होकर ये लोग पहुंचे थे। कार में पांच लोग सवार थे, घर के अंदर घुसकर वहां रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी रुपए लेकर फरार हो गए। सुबह दस बजे तक तो परिवार ये पता लगाने में ही जुटा था कि सोने-चांदी के क्या जेवरात निकल गए हैं। पुलिस ने भी चोरी हुए सामान का मूल्य अभी नहीं बताया है। माना जा रहा है कि लाखों रुपए के जेवरात चोर ले गए हैं।

बाहर सो रहे थे घर वाले

कुछ दिन पहले ही बनाए नए घर के बाहर सभी सदस्य सो रहे थे। चोरों ने छत के रास्ते घर में एंट्री की। कुछ संदुक पर दो-दो ताले लगे थे फिर भी उन्हें आसानी से तोड़ लिया। एक बहु और तीन बेटियों की शादी का लाखों रुपए का जेवर घर में पड़ा था। बताया जा रहा है कि चोरों ने एक भी जेवर नहीं छोड़ा। चार लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, जबकि एक अन्य कार में बैठा रहा।

सीसीटीवी में कैद

बजरंग गोदारा के घर पर तो सीसीटीवी कैमरा नहीं बता रहे हैं लेकिन आसपास मिले सीसीटीवी फुटेज से चोरों का अंदाज लग रहा है। पुलिस इसी आधार पर आगे जांच कर रही है। थानाधिकारी वेदप्रकाश सहित पूरी टीम चोरों का पीछा कर रही है। माना जा रहा है कि शाम तक पुलिस को कुछ सफलता मिल सकती है।

मेले की भीड़ बनी मुश्किल

दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ रोड पर इन दिनों पूनरासर मेले की भीड़ है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही ज्यादा है और ये पता लगाना मुश्किल हाे रहा है कि वाहन कहां से निकल गया है। ये भी आशंका है कि मेले की भीड़ का फायदा उठाने के लिए ही इस समय घटना को अंजाम दिया गया है।

लगातार हो रही है चोरी

दो दिन पहले ऐसे ही थाना जसरासर के कुचौर आथुनी गांव में रात्रि में हुई चोरी की दो बड़ी घटना हो चुकी है। इसके बाद लोडेरा गांव में इस बड़ी वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं।

Click to listen highlighted text!