Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

महिला कबड्डी में लखावर स्कूल लगातार दूसरी बार जिला चैम्पियन

अभिनव न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ के मणकरासर में 68वीं जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का महिला कबड्डी (19वर्ष) का फाइनल रा उ मा वि लखावर व आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिलकनगर, बीकानेर के मध्य खेला गया।फाइनल का उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत व गणमान्य नागरिकों द्वारा दोनों टीमों के परिचय के साथ हुआ। दोनों टीमों के मध्य हुए रोचक मुकाबले में लखावर, आदर्श तिलकनगर को 32-8 से हराकर लगातार दूसरी बार जिला चैम्पियन बनी।फाइनल के उपरांत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि सीबीईईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन के क्षेत्र में बहुपयोगी है।

सोशल मीडिया और डिजिटल युग में मानसिक तनाव से निकलने के लिए खेलों की तरफ लौटना आवश्यक है। प्रजापत ने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों का इस क्षेत्र में वर्चस्व होना जमीनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ाव होने के पुख्ता साक्ष्य और सुखद संकेत हैं। प्रतियोगिता में कुल 31 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनके रहने और खाने की व्यवस्था विद्यालय में कार्यरत प्रबोधक गौरीशंकर पारीक की प्रेरणा से समस्त ग्रामीणों ने की । विजेता टीम की कप्तान आईना सायच को श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला ।

आईना ने बताया कि मणकरासर अब हमारा घर जैसा हो गया है ,यहाँ के लोगों ने हमें अपनी बेटियों जैसा व्यवहार कर खूब सेवा सुश्रुषा की है । आयोजन समिति के मघराज पड़िहार व रामस्वरूप पूनिया ने बताया कि गाँव का खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है इसलिए लगातार दो वर्षों से यह आयोजन मणकरासर में सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है । कार्यक्रम में पीईईओ पुष्पा कोली,कवि- साहित्यकार व व्याख्याता छैलूदान चारण ने भी संबोधित किया । खिलाड़ियों व निर्णायक मंडल के सदस्यों को सफलतम कर्तव्य निर्वाह के लिए स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया । संस्थाप्रधान पूनमचंद भार्गव ने खिलाड़ियों,कार्मिकों व ग्रामीणों का सहयोग के लिए आभार जताया । समारोह का संचालन श्रीमती पुष्पा ने किया ।

Click to listen highlighted text!