Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

मजदूर के साथ कोड़ों से मारपीट, दो गिरफ्तार, ईंट भट्टों पर काम करता है मजदूर

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं ।
झुंझुनूं में ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूर व उसके परिवार के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ कोड़ों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में मजदूर के परिवार के लोग बचाने की गुहार लगा रहे, लेकिन आरोपी मजदूर के साथ साथ उसके परिवार के लोगों पर भी कोड़ा बरसा रहे हैं। मामला झुंझुनू के सिंघाना क्षेत्र के डूमोली गांव का है। घटना शनिवार दोपहर की है।

मामला मजदूरी के पैसे से जुड़ा हुआ है। मजदूरों का आरोप है कि 8 महीने से उनके पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। घर भी जाने नहीं दिया जा रहा है।

इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों सुरेन्द्र गुर्जर व जगन कुमार को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल जगन कुमार की डूमोली में किराने की दुकान हैं। ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूर वहीं से राशन लेते हैं, मजदूरी के पैसे नहीं मिलने से वह उधारी के पैसे नहीं दे पा रहे थे। जगन बार बार पैसे का दबाव बना रहा था, पैसे नहीं देने पर ईंट भट्टे पर जाकर उसने अपने एक साथ के मिलकर मजदूर के साथ मारपीट कर दी।

इधर पीड़ित मजूदर शरीफ ने बताया कि आठ महीने से मजूदरी के रुपए नहीं दिए जा रहे है, ना ही घर जाने दिया जा रहा है।

वहीं इस मामले में सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम चौधरी का कहना है कि ईट्टा भट्टा मालिक के मजदूर कोई पैसे नहीं मांगते हैं। मजदूरों के पैसे जमादार धर्मेन्द्र ने ले रखे हैं। वह मजदूरों को पैसा नहीं दे रहा था। वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले सुरेंद्र गुर्जर, जगन कुमार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Click to listen highlighted text!