Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बेसिक में कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में कोटक महिन्द्रा के सहयोग से सभी अंतिम वर्ष स्नातक एवं एलुमनाई के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया में तीन चरण शामिल थे- ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू। लगभग सौ से अधिक अभ्यर्थियों में से पाँच उम्मीदवारों का चयन कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद किया गया। कोटक महिन्द्रा बैंक के कैम्पस प्लेसमेंट के प्रभारी श्री रणजीत सिंह एवं उनके सहयोगियों ने पूरी चयन प्रक्रिया का संचालन किया।

कोटक महिन्द्रा बैंक के कैम्पस ड्राईव का संचालन कर रहे प्रभारियों ने विद्यार्थियों और कॉलेज द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी एवं महाविद्यालय की प्लेसमेंट सैल अधिकारी डॉ. रोशनी शर्मा ने सफल कैंपस प्लेसमेंट के लिए कोटक महिन्द्रा बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, वासुदेव पंवार, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, सौरभ महात्मा, विकास उपाध्याय, श्रीमती प्रियंका आचार्य, अजय स्वामी, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रेमलता व्यास, सुश्री जया व्यास, डॉ. नमामीशंकर आचार्य, हितेश पुरोहित, पंकज पाण्डे, गुमानाराम जाखड़, सुश्री खुशबू शर्मा, श्रीमती कृष्णा व्यास, शिवशंकर उपाध्याय, राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Click to listen highlighted text!