Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 27

पंचायती राज योजनाओं को लागू करवाने में कोलायत ब्लाक लगातार ‘अव्वल’ नोखा पिछड़ा

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में  कोलायत ब्लाक ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा है।  रैंकिंग में पूगल ब्लाक लगातार दूसरे  स्थान पर रहा। वहीं नोखा ब्लाक की परफॉर्मेंस सबसे खराब रही।
गत माह की उपलब्धियों के आधार पर जारी रैंकिंग में
जिला कलेक्टर ने नोखा, पांचू, बीकानेर , खाजूवाला ब्लाक की प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि निचले पायदान पर रहने वाली पंचायत समितियां अपने कार्य का खुद रिव्यू करें ग्राम विकास अधिकारियों को साथ प्रतिदिन बात करें और रैंकिंग में सुधार लाएं। एक पंचायत समिति के खराब प्रदर्शन से जिले की रैंकिंग खराब नहीं हो यह ध्यान रखते हुए कार्य करें ।
जिला कलक्टर ने श्रीकोलायत पंचायत समिति को चल ट्रॉफी प्रदान की।

’जिले में बनेंगे 27 वाचनालय’
जिला कलक्टर  ने कहा कि प्रत्येक  पंचायत समिति क्षेत्र में कम से कम 3 और कुल 27 वाचनालय बनाए जाएं। इसकी स्वीकृति शीघ्र जारी करने के लिए सीईओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन वाचनालयों से युवाओं को  प्रतियोगी परीक्षाओं  की तैयारी की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
जिला कलक्टर ने बज्जू खालसा में मनरेगा में कम रोजगार देने पर नाराजगी जताई।जिला कलक्टर ने  कहा कि कार्यों की यूसी-सीसी भी समय पर उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कर जियो टेगिंग भी  करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवारों को पीडब्ल्यूडी राज्य मद से 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार दें। इसमें सड़कों पर आई मिट्टी हटवाने इत्यादि काम करवाएं जाएं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग अपनी सड़कों के किनारे रिंग पिट के माध्यम से यहां की जलवायु अनुकूलता के पौधे लगवाएं।
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण जन भागीदारी विकास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, एफएफएसी-एसएफसी, सांसद एवं विधायक निधि  सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीणा सहित विकास अधिकारी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!