Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

कोडमदेसर भैरूजी मेला कल, पदयात्रियों की रवानगी शुरू

अभिनव टाइम्स बीकानेर। कोडमदेसर भैरूजी का दो दिवसीय मेला आज से शुरू हो गया है। मुख्य मेला कल भरेगा। मेले को लेकर जहां पदयात्रियों की रवानगी शुरू हो गई है। बीकानेर से बड़ी संख्या में पदयात्री बाबै के जयकारें लगाते हुए ध्वजा के साथ आगे बढ़ रहे है तो पदयात्रियों की सेवा के लिए जगह-जगह सेवा समितियां तत्पर है। रास्ते में पीने के पानी से लेकर खाने तक की व्यवस्था की गई है।

दूसरी ओर राजस्थानी साफा पाग पगड़ी कला एवं संस्कृति संस्था द्वारा कृष्ण चन्द पुरोहित ने सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर कोडमदेसर भैरु जी के मेले के अवसर पर कोडम देसर भैरव जी को 330 फिट 27 मिनट में 16 साफा बान्ध कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है । यह विश्व रिकॉर्ड्स फ्लुस्नर विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इण्डिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,में दर्ज किया जायेगा। संस्था के मुकेश सोनी के द्वारा साफा सप्रेम भेट किया गया । मुकेश सोनी ने बताया की यह साफा विशेष रूप से लाल चुनरी बन्धेज का तेयार किया गया था,जिसमें सुनहरी गोठन के साथ कनार का उपयोग किया गया

मन्दिर के पूजारी रामसा गहलोत ने बताया कि 21 वर्षो से लगातार भैरव जी के अंगी (श्रंृगार ) इसी वर्ष भी किया गया । इस अवसर पर कृष्ण चन्द पुरोहित ने बताया की भैरव नाथ की करपा से यह विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है हो पाया है, जिसमे बीकानेर वासी और मित्र मंडल का प्यार और आशीर्वाद रहा।इस कार्यकम में मोहित पुरोहित,आदित्य पुरोहित, महेश पुरोहित, रामसा गहलोत,विजय गहलोत,विजय कुमार स्वामी, उम्मेद सिंह,विकास सिंह,किशन भाटी,विशाल गहलोत,नरेश, आशा राम सोनी,मेघराज गहलोत, श्री अनिल जी व्यास (कोलकाता) इत्यादि शामिल थे

Click to listen highlighted text!