Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

किराडू परिवार प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। पुष्करणा समाज की किराड़ू जाति के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नत्थूसर गेट के बाहर स्थित किराडू बगीची में रविवार को किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश पूजन व रूद्राभिषेक से किराडू परिवार प्रतिभा सम्मान समरोह का श्रीगणेश हुआ। पूजन एवं रूद्राभिषेक पंडित राजेन्द्र किराडू के सानिध्य में सुशील किराडू, विमल किराडू, अशोक किराडू, इन्द्रनारायण किराडू सहित 51 वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा सपरिवार भाग लिया गया। तत पश्चात कार्यक्रम में स्वस्ति वाचन पाठ पंडित हिमांशु किराडू, राधे किराडू, सौरभ किराडू ने किया। स्वागत भाषण में पंडित राजेन्द्र किराडू ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आगन्तुकों का अभिवादन किया साथ ही भैरूं रतन किराडू ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा बताई।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री विमर्शानंद महाराज ने ऐसे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी शक्ति को पहचानना चाहिये। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्रीधरानन्द जी माहाराज ने कहा कि संस्कार सर्वाेपरि है। जो भी होता है वो भगवत कृपा से ही होता है। युवा लोग देश हो आगे बढ़ाने मे सहयोग करें। देश में प्रेम व भाईचारा बहुत जरूरी है। युवा देश और धर्म की रक्षा के लिए तथा देश के लिए सर्वाेत्म सर्म्पण का भाव विकसित करें।

कार्यक्रम में तीसरे वक्ता के रूप में श्रीसर्वेशानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि विद्या ही मोक्ष देने वाली होती है। इस अवसर पर गोवर्धन किराडू ने किराडू परिवार में शिक्षा को बढावा देने के लिए शिक्षा प्रकोष्ठ बनाने की बात कही तथा माणक लाल किराडू ने किराडू परिवार का परिचय कोष बनाने की बात कही। इस अवसर पर 30 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिन्होंने शिक्षा, रोजगार, एवं अन्य क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान दिया। सम्मानित होने वालो में श्रीमती कोमल किराडू आरपीएससी डीवाईएसपी जेल सेवा, मुकेश किराडू सीए, राधिका किराडू BTech, नितेश किराडू Estno, गोविंद शंकर किराडू Estno, देव कुमार किराडू एसएससी पोस्ट ऑफिस, साक्षी किराडू BSc, शंशाक किराडू BSc, प्रियांशी किराडू BA व अन्य विद्यार्थी सीनियर सैकेण्डरी एवं सैकेण्डरी रित्विका किराडू, सुभी किराडू, ऋषिका किराडू, निखिल किराडू, मनस्वी किराडू, मानवी किराडू, खुशबु किराडू, पीयूष किराडू, भानुश्री किराडू, वैशाली किराडू, सूरज किराडू, डॉली किराडू, अर्पीता किराडू, यश किराडू, कृष्णा किराडू, करन किराडू, चंचल किराडू, निशा किराडू, पारुल किराडू, संदीप किराडू, बसन्त किराडू आदि विद्यार्थियों को सम्मानीत किया गया।
इस अवसर पर राहुल किराडू नें शिक्षा के क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।

इस अवसर पर माणक लाल जी किराडू गोवर्धन जी किराडू, डॉ. वेद शर्मा, गोविन्द किराडू, लक्ष्मण दत्त किराडू, करणीदान किराडू, किसन कुमार किराडू, बिरजू महाराज (गौ सेवी), ललित किराडू, जगमोहन किराडू, सूरज रतन किराडू, जय प्रकाश किराडू, इंटक नेता हेमंत किराडू, इन्द्रनारायण किराडू, किराडू बी.दास, श्याम देव किराडू, मोतीलाल किराडू, दुर्गा दत्त किराडू, राजेन्द्र किराडू (एडवोकेट), विमल किराडू, सुशील किराडू, शैलेन्द्र किराडू, श्रीमोहन किराडू, मोहित किराडू, उत्कर्ष किराडू आदि ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर राज कुमार किराडू ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का संचालन नगेन्द्र किराडू व वीरेन्द्र किराडू ने किया।

Click to listen highlighted text!