Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

पंजाब में हिंदू नेता की हत्या: मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ धरना दे रहे थे

अभिनव न्यूज।
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूरी को पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ था। इसके बावजदू उन्हें अमृतसर में मंदिर के बाहर दो गोलियां मारी गईं। हत्या के समय वे मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ अमृतसर के गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हुई पिस्टल बरामद कर ली गई है।

जिस समय सूरी को गोली मारी गई, तब उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। फायरिंग के बाद उन्हें घायल अवस्था में उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूरी खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। कुछ समय पहले विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों ने उनकी हत्या की साजिश भी रची थी। इसी के बाद उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था।

इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
सूरी की हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव है। वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूरी की हत्या क्यों की गई, इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी के बारे में जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की गई है।

छाती पर लगी गोली, अस्पताल में मौत
जिस समय सूरी प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान दोपहर को अज्ञात युवकों ने आकर उन पर फायरिंग कर दी। दोनों गोलियां सुधीर सूरी की छाती पर लगी। उन्हें तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग
हमले के बाद कन्फ्यूजन फैल गया कि सूरी को गोली सीधे मारी गई या नजदीकी इमारत की छत से उन पर फायरिंग हुई। हमले के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायर भी किए। लेकिन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। यह भी पता नहीं चल पाया कि गोलियां चलाने वाले किस ओर भागे थे।

Click to listen highlighted text!