Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

कांच की बोतल से गला काटकर मारा:बेटे ने एक व्यक्ति पर लगाया आरोप, एक सप्ताह बाद पुलिस में दर्ज कराया मामला

अभिनव न्यूज।
अजमेर: संदिग्ध हालात में अचेत मिलने व उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले व्यक्ति के पुत्र ने एक सप्ताह बाद एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके पिता का कांच की बोतल से गला काटकर हत्या की गई। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केसरपुरा-लगेत खेड़ा-भीम राजसमंद हाल रामदेव नगर कच्ची बस्ती वैशाली नगर अजमेर निवासी चिराग काठात पुत्र मदन काठात (21) ने रिपोर्ट देकर बताया कि 9 नवम्बर की सुबह आठ बजे करीब उसके पिता मदन काठात पुत्र रहीमा काठात की हत्या की जानकारी रवि उर्फ परमानंद निवासी रामदेव नगर तथा बाबू उर्फ सुनील निवासी रामदेव नगर ने बताया। उन्होंने बताया कि पिता की हत्या राजकरण उर्फ पप्पू पुत्र देवकरण जाति गुर्जर निवासी यूआईटी कॉलोनी भक्ति धाम के पीछे रामदेवनगर ने कांच की बोतल द्वारा गला काटकर माकड़वाली रोड बड़ौदा बैंक के पास शराब के ठेके के पास की है। इस दौरान बड़े पिताजी के लड़के हाकम काठात को जानकारी नहीं के कारण सामान्य रिपोर्ट दर्ज कराई। अत: हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!