अभिनव न्यूज
नागौर। नागौर जिले के शेरानी आबाद रहने वाले एक व्यापारी के किडनैप के मामले में पुलिस ने अब मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अपहरण के मास्टरमाइंड विक्की गोयल उर्फ घासी को एफसीआई गोदाम तिराहा, परबतसर से दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पीसी रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी जोगेन्द्रसिंह और अनिलसिंह की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त इरटिका गाड़ी भी जयपुर से बरामद कर ली गई।
मामले के अनुसार 11 अप्रेल को शब्बीर अहमद पुत्र कमरुदीन खां की ओर से जिले के खुनखुना थाने में एक रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया था कि दोपहर 1.35 बजे उनका भाई युसुफ जो अपने घर में सो रहा था, तभी 4-5 लोग सफेद कलर की इरटीगा गाड़ी लेकर आए युसुफ की पत्नी को बोला युसुफ खां कहां है तो उसने बोला क्या करना है।
इतने में सभी लोग एकराय होकर घर में घुस गए और युसुफ को पकड़कर गाड़ी में डाल लिया और खाटू की ओर निकल गए। दूसरी ओर अपहरण का मामला सामने आने पर पुलिस की ओर से एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम और जयपुर पुलिस ने संयुक्त रुप से सघन तलाशी अभियान चलाकर 52 फुट हनुमान जी की प्रतिमा के पास कानोता, जयपुर से 12 अप्रेल को अपहृत मोहम्मद रसुल खान उर्फ युसुफ खान को दस्तयाब किया गया। वहीं आरोपी विश्वेन्द्र, विक्रम, जोगेन्द्र और अनिलसिंह को गिरफ्तार किया गया।
मास्टर माइंड ने ही रचि पूरी साजिश –
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हो चुके आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बागोट रहने वाले विक्की गोयल ने अपहृत के मकान की रैकी कर अपहृत मोहम्मद रसुल खान उर्फ युसुफ खान का फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई थी।
विक्की गोयल की योजना अनुसार सभी जयपुर से एक इरटिका कार में सवार होकर 9 अप्रेल को बड़ी खाटू के आसपास क्षेत्र में घूमते रहे। फिर 11 अप्रेल को विक्की गोयल ने अपनी योजना अनुसार सभी को साथ चलकर अपहृत का घर बताया। पूछताछ के बाद विक्की गोयल के घर पर दबिश दी गई। लेकिन विक्की गोयल को भनक लगने से घर पर नहीं मिला, जिसकी तलाश के लिए लगातार टीम द्वारा जगह-जगह दबिश दी गई।
जिस पर वांछित आरोपी विक्की गोयल उर्फ घासी को एफसीआई गोदाम तिराहा, परबतसर से दस्तयाब किया जाकर गिरफतार किया गया। वहीं प्रकरण में पीसी रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी जोगेन्द्रसिंह और अनिल सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त इरटिका गाडी को जयपुर से बरामद किया गया।