अभिनव न्यूज
जोधपुर। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की का अपहरण कर सुनसान सड़क पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने रिपोर्ट दी कि बलाऊ पचपदरा निवासी रमेश पुत्र मूलाराम जाट ने उसकी नाबालिग बेटी को इंस्टाग्राम पर दोस्ती का प्रस्ताव दिया और नाबालिग होने का फायदा उठाकर वे आपस में बात करने लगे। अंदर और बाहर जाने का लालच।
इसी बीच 15 मई 2023 को आरोपी रमेश कार लेकर गांव आया और अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अच्छी जगह ले जाने का झांसा देकर रात में घर से बाहर बुला लिया. जब मूलाराम जाट का पुत्र नाबालिग पुत्री रमेश जाट के बहकावे में आकर उसके साथ कार में चला गया। तभी कार में गणेश पुत्र भूराराम, सुरेश पुत्र बाघाराम व अन्य सवार थे।
ये सभी रात में बलाऊ गांव में सुनसान सड़क पर कार को ले गए। जहां आरोपी रमेश पुत्र मूलाराम, गणेश पुत्र भूराराम, सुरेश पुत्र बाघाराम, प्रवीण पुत्र भोमाराम, राकेश पुत्र भारमल राम, प्रकाश पुत्र भूराराम सभी ने डरा धमकाकर अपनी नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. नाबालिग को ब्लैकमेल करने के लिए दुष्कर्म की फोटो व वीडियो बना ली और पुलिस या परिजनों को बताने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
गैंगरेप में उनकी नाबालिग बेटी के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि इन सभी आरोपियों की धमकियों के चलते उसकी नाबालिग बेटी इतने दिनों तक खामोश रही. 7 जून को उसने रोते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई।
नाबालिग बेटी के पिता ने बताया कि जब उनकी बेटी घर से लापता हो गई तो शेरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. तभी उसकी बेटी बालेसर थाना क्षेत्र के उत्ंबर गांव में मिली। तब उसकी नाबालिग बेटी को जान से मारने की धमकी व वीडियो वायरल करने की धमकी के चलते घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को नहीं दी. अब उनकी बेटी ने गैंगरेप की इस घटना को हिम्मत के साथ बताया है. पुलिस ने अपहरण, गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हेड कांस्टेबल सौभाग्यराम विश्नोई ने महिला पुलिस के साथ मिलकर नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया.