Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

केरल पहला राज्य जिसकी खुद की इंटरनेट सर्विस: 20 लाख गरीब परिवारों, 30 हजार सरकारी दफ्तरों को फ्री इंटरनेट मिलेगा

अभिनव न्यूज

केरल |पहले से ही कई श्रेत्रों में नंबर वन है। इस बीच राज्य ने इंटरनेट के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर ली है। केरल देश का पहला और इकलौता ऐसा राज्य बन चुका है, जिसके पास खुद की इंटरनेट सेवाएं हैं। यह जानकारी खुद सीएम पी विजयन ने दी। सीएम के मुताबिक केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (KFON) लिमिटिड को टेलीकॉम डिपार्टमेंट से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस मिल गया है।

उन्होंने कहा- अब हमारी प्रतिष्ठित KFON परियोजना इंटरनेट को एक फंडामेंटल राइट्स के रूप में देने के अपने ऑपरेशन को शुरू कर सकती है। सीएम विजयन ने इस योजना के तहत पूरे राज्य में इंटरनेट का जाल फैलाने की तरफ भी इशारा किया।

पिछली केरल सरकार की महत्वकांक्षी योजना
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड सरकार की एक महत्वाकांक्षी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर योजना है। जिसके तहत राज्य के कोने-कोने में हर एक शख्स तक इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस योजना के तहत राज्य के हर गांव और कस्बे तक इंटरनेट की पहुंच संभव हो पाएगी। बता दें कि पिछली केरल सरकार ने 2019 में KFON परियोजना को मंजूरी दी थी, जिसकी लागत 1,548 करोड़ रुपए रखी गई थी।

20 लाख BPL परिवारों को मिलेगा फ्री इंटरनेट
इस परियोजना से 20 लाख BPL परिवारों को फ्री इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य के 30 हजार से ज्यादा सरकारी ऑफिस और स्कूलों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। इंटरनेट योजना से ट्रांसपोर्ट, मैनेजमेंट और आईटी सेक्टर में भी उछाल आएगा। केरल सरकार के मुताबिक इंटरनेट का इस्तेमाल संविधान के राइट टू एजुकेशन और राइट टू प्राइवेसी का हिस्सा है।

Click to listen highlighted text!