अभिनव न्यूज, बीकानेर। नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल के प्रांगण में आज शाला की करुणा क्लब इकाई के द्वारा पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस करुणोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश केे प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को बच्चों एवं गुलाब के फूल से बहुत स्नेह था। इसी कारण बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। उनको बाद में पूरा देश ही चाचा नेहरू के नाम से पुकारने लगा। वे विश्वबंधुत्व की भावना पर जीवन पर्यन्त जोर देते रहे। उन्होने पंचशील के सिद्धांतों का प्रतिपादन किया। करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि आज नेहरू जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों से जो भी कार्यक्रम कराए गए वो अहिंसा, दया, प्रेम तथा करुणा से ओत-प्रोत थे। बच्चों को जीवों के प्रति दया भाव रखते हुए शाकाहारी रहने की प्रेरणा दी।
बच्चों ने विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें प्रमुखः एक मिनट का खेल, नींबू दौड़, बैलून फोड़ प्रतियोगिता, जलेबी खाओ, रस्सी कूद तथा पारंपरिक खेल खेलकर काफी रोमांचित आनन्दित हुए तथा उन्होंने आगे बताया कि आज का सबसे बड़ा बच्चों को रोमांचिक करने वाला कार्यक्रम कानपुर से आए कलाकारों घनश्याम, चैनाराम, धीरज ने बच्चों को करुणा से ओत-प्रोत करतब दिखाए जिसमें पशु-पक्षियों की आवाज निकालकर बच्चों को अचंभित किया। पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन लेने व छोडने की आवाज से भी परिचय करवाया एवं उन्होंने कई हेरत अंगेज कार्यक्रम दिखाकर बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल प्रभारी वरिष्ठ फुटबॉल खिलाडी श्यामसुन्दर चूरा ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों कई मनोरंजनात्मक खेलों को खेलाकर आज के बाल दिवस को सार्थक कर दिया। सांय 7 बजे कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर करुणा क्लब बीकानेर व शाला की इकाई के द्वारा बीकानेर पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर सेन्टर के पास स्थित श्री कृष्ण सेवा संस्थान में कैंसर पीड़ितों व उनके परिजनों के लिए शाला की छात्राओं के द्वारा स्वयं खाना बनाकर करुणा क्लब इकाई के द्वारा भोजन की व्यवस्था का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें करुणा क्लब बीकानेर के निदेशक जतनलाल दुगड़, सचिव राजेश रंगा, शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध, उपाध्यक्ष गिरिराज खैरीवाल, सहसचिव सौरभ बजाज एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।