अभिनव न्यूज।
नई दिल्ली: नए साल के मौके पर दिल्ली के कंझावला में हुई लड़की की मौत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हड़कंप मच गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लड़की की बॉडी को 10-12 किलोमीटर तक घसीटा गया है और फिर किसी मोड़ पर बॉडी गिरी है।
मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की जांच
हुड्डा ने लड़की की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि जांच के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच होगी। इसके अलावा फोरेंसिक और लीगल टीम की मदद ली जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस लड़की के परिवार के संपर्क में है। हम सारी जांच उनसे साझा कर रहे हैं। आरोपियों की 3 दिन की कस्टडी में जो भी सामने आएगा, उस हिसाब से जांच को आगे बढ़ाया जाएगा और कोर्ट में रिपोर्ट चार्जशीट सबमिट की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, आरोपियों के बयानों को नहीं मान सकते सच
हुड्डा ने ये भी कहा कि फिजिकल, ओरल, सीसीटीवी और सभी एविडेन्स के साथ आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। अभी इस मामले में 279, 304, 304A, 120b के आधार पर एफआईआर हुई है। पोस्टमार्टम के बाद अगर कुछ और चीजे सामने आएंगी, अब आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
स्पेशल सीपी ने ये भी कहा कि सबूतों के हिसाब से टाइमलाइन बनाई जाएगी। अभी ये पक्का नहीं कहा जा सकता कि वो लोग कहां से आ रहे थे। इनके बयानों को सच नहीं मान सकते। इसके अलावा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बता सकते हैं।