Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

कंगना की फिल्म सुपर-डुपर फ्लॉप:’धाकड़’ ने 8वें दिन कमाए मात्र 4,420 रुपए, फिल्म के सिर्फ 20 टिकट ही बिके

अभिनव टाइम्स | एक्ट्रेस कंगना रनोट की ‘धाकड़’ का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 8 दिन में सिर्फ 5 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। इतना ही नहीं रिलीज के 8वें दिन इंडिया में फिल्म के सिर्फ 20 टिकट ही बिके हैं, जिससे ‘धाकड़’ की कमाई सिर्फ 4,420 रुपए ही हुई है। वहीं ‘धाकड़’ कंगना के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म भी बन चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। पहले दिन फिल्म सिर्फ 75 लाख रुपए का बिजनेस ही कर पाई थी। वहीं फिल्म ने पहले हफ्ते (फर्स्ट वीकेंड) यानी 7 दिन में मात्र 2 करोड़ का केलक्शन ही किया था। रिलीज से अब तक ‘धाकड़’ का सिनेमाघरों में फ्लॉप शो जारी है। इस फिल्म को इंडिया में 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

देश में अब सिर्फ 25 सिनेमाघरों में चल रही है ‘धाकड़’
सूत्रों के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में ‘धाकड़’ भारत में केवल 25 सिनेमाघरों में ही चल रही है। पहले वीक के मुकाबले इसे दूसरे वीक में लगभग 98.80% सिनेमाघरों से हटा दिया गया है। दिल्ली सबसे बड़ा शहर है, जिसके 4 सिनेमाघरों में अभी तक ‘धाकड़’ चली रही है। वहीं मुंबई के एक भी सिनेमाघर में फिल्म नहीं चल रही है। क्योंकि, पहले हफ्ते के बाद ही इस फिल्म को मुंबई के सभी थिएटर्स से हटा दिया गया था। वहीं टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो पर, ‘धाकड़’ ‘नो वॉच ऑप्शन’ के साथ दिखाई दे रही है। इसका मतलब है कि मूवी देखने वालों के लिए बुक करने के लिए कोई शो उपलब्ध नहीं है।

नहीं बिक रहे फिल्म के OTT-सैटेलाइट राइट्स
फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का सीधा असर फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स की डील पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सुपर फ्लॉप होने के बाद अब इसके OTT और सैटेलाइट राइट्स भी नहीं बिक रहे हैं। क्योंकि, मेकर्स को कोई खरीददार ही नहीं मिल रहा है।

फ्लॉप होने के बाद फिल्म के कई शोज हुए कैंसल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धाकड़’ की बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्मेंस के बाद इस फिल्म के कई शोज कैंसल भी कर दिए गए हैं। ऐसे में अब OTT पर जगह पाने के लिए भी फिल्म के मेकर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ने ‘धाकड़’ के राइट्स फिल्म की रिलीज से पहले यह सोचकर नहीं बेचे कि हो सकता है कि उन्हें किसी बड़े OTT प्लेटफॉर्म से अच्छी डील मिल जाएगी। यही वजह रही कि फिल्म की शुरुआत में भी OTT और सैटेलाइट डील के बारे में मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी थी।

OTT और सैटेलाइट राइट्स के लिए नहीं मिली कोई डील
बताया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘धाकड़’ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है और ऐसे में प्रोड्यूसर्स को फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स बेचकर अच्छी कमाई हो, इसकी कोई उम्मीद नहीं है। इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स को अब तक OTT और सैटेलाइट राइट्स के लिए कोई डील नहीं मिली है। कहा तो यह भी जा रहा है कि ‘धाकड़’ एक अडल्ट फिल्म है और इसे टीवी पर दिखाने के लिए भी मेकर्स को फिर से सर्टफिकेशन करवाना होगा, जो एक काफी लंबी प्रोसेस होती है। वहीं फिल्म को लेकर फैंस और क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है।

अमेजन को राइट्स बेचने की कोशिश कर रहे हैं मेकर्स
‘धाकड़’ को जी स्टूडियोज के जरिए थिएटर्स में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। मार्केट में चर्चा थी कि जी के वर्टिकल्स, जी-5 और जी सिनेमा फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स खरीद लेंगे। हालांकि, सूत्र ने दावा किया है कि जी-5 फिल्म का OTT पार्टनर नहीं है। मेकर्स अमेजन प्राइम वीडियो को राइट्स बेचने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिनों में फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स की डील को लेकर कंफर्म जानकारी सामने आ जाएगी। इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि Zee अभी भी टीवी और डिजिटल प्रीमियर के लिए बोर्ड पर आ सकता है। आगे देखते हैं कि क्या होता है।

20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी धाकड़
हालांकि, ‘धाकड़’ के मेकर्स को अब राइट्स के लिए कम कीमत पर समझौता करना होगा। सूत्र ने कहा, ” ‘धाकड़’ लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में मेकर्स के लिए नुकसान अकल्पनीय होगा।” रजनीश घई के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी लीड रोल में हैं। फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आई हैं।

Click to listen highlighted text!