Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजस्थान के सीकर में कलाम कोचिंग पर ED के छापे, पेपर लीक से जुड़ा केस

अभिनव न्यूज, सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में ईडी ने छापे मारे है। सीकर में नवलगढ़ रोड पर कलाम कोचिंग में आज ईडी की रेड हुई है। ईडी के करीब एक दर्जन अफसर 3 गाड़ियों में सवार होकर कोचिंग पर पहुंचे हैं। सुरक्षा के लिहाज से कोचिंग के बाहर सीआरपीएफ के 3 जवान भी तैनात किए गए हैं। रीट पेपर लीक मामले को लेकर ईडी यहां जांच पड़ताल कर रही है।

सीकर में कलाम कोचिंग आरएएस सहित अन्य कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करवाती है। सरकार के एक बड़े नेता का ताल्लुक भी इस कोचिंग से है हालांकि रजिस्ट्रेशन में कहीं भी उनका नाम नही है। कोचिंग का नाम पहले भी कई बार सामने आ चुका है। ऐसे में कोचिंग ईडी के निशाने पर पहले से ही थी। बीजेपी पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर आरोप लगाती रही है। बीजेपी का कहना है कि डोटासरा के परिवार से धड़ल्ले से आरएएस अफसर बन रहे हैं। हालांकि, डोटासरा ने बीजेपी के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं। 

डोटासरा बोले- कोचिंग से मेरा कोई लेना देना नहीं है 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि कलाम कोचिंग से उसका कोई लेना देना नहीं है। जिसने गड़बड़ी की है। उस पर कार्रवाईर होगी। बता दें बीजेपी डोटासरा की कोचिंग संस्थान में हिस्सेदारी का आरोप लगाती रही है। हालांकि, डोटासरा ने साफ इनकार किया है। डोटासरा का कहना है कि उनका कोचिंग संस्थान से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। राज्य में चुनाव आ रहे हैं। इसलिए ईडी भी आएगी। सीबीआई भी आएगी। आयकर के छापे भी डाले जाएंगे। 

Click to listen highlighted text!