Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

नगर पालिका का कनिष्ठ अभियंता 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर ग्रामीण इकाई ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए नगर पालिका बिलाड़ा के कनिष्ठ अभियंता पप्पूराम बैरवा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी करके एसीबी की टीमों ने तलाशी ली। ताकि पता लग सके कि कहीं उसने भ्रष्ट तरीकों से आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति तो अर्जित नहीं की है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर स्पेशल यूनिट को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कि कच्ची बस्ती योजना में मौका रिपोर्ट तैयार कर पट्टा जारी करने की एवज में पप्पूराम बैरवा द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस पर एसीबी जोधपुर के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी जोधपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद पुलिस निरीक्षक अनु चौधरी एवं उनकी टीम ने सोमवार को ट्रेप कार्यवाही करते हुए पप्पूराम बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। वह दौसा जिले के बैजूपाड़ा के ग्राम हाड़ली का रहने वाला है।

एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि भ्रष्टाचार के संबंध में पीड़ित व्यक्ति टोल-फ्री हैल्पलाइन नं. 1064 एवं वाट्सएप हैल्पलाइन नं. 94135-02834 पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर कार्यवाही करने के साथ ही उसका जायज काम करवाने में पूरी मदद की जाएगी।

Click to listen highlighted text!