Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

JNVU जोधपुर: नामांकन से ठीक पहले बदले पोलिंग बूथ, यूनिवर्सिटी प्रशासन पर पक्षपात का आरोप

अभिनव न्यूज।

जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्विद्यालय जेएनवीयू में छात्र संघ चुनावों को लेकर अब सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी. इसी बीच जेएनवीयू प्रशासन ने जेएनवीयू पुराना परिसर के वाणिज्य संकाय के चुनाव बूथ को सेनापति के पास शिफ्ट कर दिया. जिसके विरोध में निवर्तमान छात्र संघ अध्य्क्ष रविन्द्र सिंह भाटी ने केंद्रीय कार्यालय में सीआरओ कार्यालय के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया.

प्रत्याशी विशेष को फायदा पहुंचाने का आरोप

रविंद्र सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि जेएनवीयू प्रशासन प्रत्याशी विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए ये शिफ्ट किया. जिससे शहर से आने वाले वाणिज्य संकाय के छात्र कम मतदान करें ताकि उस प्रत्याशी विशेष को फायदा हो सके. उन्होंने जेएनवीयू प्रशासन पर दबाव में इस तरह के निर्णय करने पर कड़ी आपत्ति जताई. 

भाटी की प्रशासन को चेतावनी

रविंद्र सिंह भाटी ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रशासन को चेतावनी दी है. कि अगर समय रहते प्रशासन ने उनकी मांग पर उचित निर्णय नहीं किया तो वो आंदोलन करेंगे. और जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं होता है तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. 

NSUI और SFI कार्यकर्ताओं ने तनातनी

जिस वक्त रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में एसएफआई के छात्र धरने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे थे. तो उसी वक्त एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंच गए. हालात ऐसे बन गए थे कि दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए थे. जिसके बाद रातानाडा थानाधिकारी समेत वहां मौजूद पुलिस जाब्ते ने हालातों को संभाल लिया.

Click to listen highlighted text!