Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

JNVU में बी.कॉम की परीक्षाएं आज से हुई शुरू:संभाग भर से स्टूडेंट होंगे शामिल, उड़नदस्तों की रहेगी नजर

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के जोधपुर, पाली, जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की बीकॉम की परीक्षा आज सोमवार से शुरू हुई। इसमें बीकॉम फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, फाइनल ईयर की परीक्षाएं शामिल है।

वही बीसीए फर्स्ट सेकंड और फाइनल ईयर की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होगी। इसको लेकर टाइम टेबल भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित समय सारणी अपलोड कर दी गई है। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकता। वही अपने एडमिट कार्ड में प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड उन्ही स्टूडेंट के ऑनलाइन जारी किए गए हैं जिन्होंने समय पर परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी के संबंधित केंद्र पर जमा करवाई हो। इसके अलावा किसी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड से संबंधित कोई समस्या हो तो परीक्षार्थी परीक्षा शाखा में संपर्क कर सकते हैं।

एग्जाम में आने वाले स्टूडेंट के लिए सेंटर पर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई स्टूडेंट मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर जाता है तो उसके खिलाफ नकल का केस भी बनाया जा सकता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी स्टूडेंट से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मोबाइल लेकर नहीं आने की अपील की है।

Click to listen highlighted text!